- पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान भुल्लनपुर पीएसी ग्राउंड में दूसरे के स्थान पर शारीरिक परीक्षा देने आया युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

- पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में की कार्रवाई

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी में सोमवार को चल रही सिपाहियों की भर्ती के दौरान एक अभ्यर्थी के स्थान पर शारीरिक परीक्षा देने आए धर्मेद्र यादव को पकड़ लिया गया। मिर्जापुर के विंध्य थाना क्षेत्र निवासी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज कर मंडुआडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

फोटो मिली तो खुला राज

पीएसी मैदान में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को विंध्य थाना क्षेत्र निवासी अभ्यर्थी प्रशांत शुक्ला की शारीरिक परीक्षा थी। उसके स्थान पर आरोपी परीक्षा में शामिल हो गया। चेस्ट आदि की नाप भी हो गई लेकिन फोटो मिलान में आरोपी पकड़ में आ गया। पहले वह इधर-उधर की बातें कर पुलिसकर्मियों को बरगलाता रहा। बाद में कड़ाई हुई तो उसने सच्चाई उगल दी। बताया कि वह प्रशांत की जगह परीक्षा देने आया था। इसके बाद भर्ती अधिकारी ने उसे मंडुआडीह पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले में उसे भी तलाश कर रही जिसके स्थान पर आरोपी परीक्षा देने आया था।