पूर्व नगर आयुक्त हरदेव सिंह ने की नगर आयुक्त से मुलाकात

VARANASI

बीजेपी की ओर से बनारस को साफ-सुथरा बनाने के लिए पूर्व नगर आयुक्त हरदेव सिंह को लगाया गया है। हरदेव सिंह शहर की स्वच्छता मिशन का भार संभालने की तैयारी में भी जुट गये हैं। इस सिलसिले में मंगलवार को उन्होंने नगर आयुक्त एसपी शाही से मुलाकात की। उन्होंने नगर आयुक्त से हुए मुलाकात में अपनी प्लानिंग के बारे में बताया। उनका कहना है कि वह बनारस को काफी करीब से जानते हैं। बनारस की समाजसेवी संस्थाओं को साथ लेकर वह अपने अनुभव से साफ-सफाई का अभियान चलायेंगे।

संस्थाओं से लेंगे इनपुट

नगर आयुक्त ने बताया कि हरदेव सिंह को बीजेपी की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनारस की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी सिलसिले में उन्होंने अपने प्लान से रूबरू कराया। हरदेव सिंह ने उन्हें बताया कि वह चुनी गयी संस्थाओं को जोड़कर उनसे शहर के बारे में इनपुट लेंगे। इसके बाद कुछ एरिया का चुनाव कर वहां से साफ-सफाई के साथ ही लोगों में जागरूकता अभियान भी चलायेंगे।