नगर निगम की ओर से चला पॉलीथिन विरोधी अभियान, पांच किलो पॉलीथिन जब्त

VARANASI

हमारे पर्यावरण के लिए खतरनाक पॉलीथिन को लेकर प्रशासन बिल्कुल मौन बैठा था लेकिन रविवार को अचानक नगर निगम की नींद खुली और पॉलीथिन के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। उप नगर आयुक्त रमेश सिंह दल बल के साथ आदमपुर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान पांच दुकानों से पांच किलो पॉलीथिन जब्त की गयी और दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है। रमेश सिंह ने बताया कि पहली बार पॉलीथिन के साथ पकड़े जाने पर चेतावनी दी गयी है। दोबारा कोई भी दुकानदार पॉलीथिन के साथ पकड़ा जाएगा तो उसका चालान किया जाएगा।

संडे के चलते कम रहा असर

रविवार होने के कारण ज्यादातर दुकानें बंद मिली जिसके चलते अभियान का असर नहीं दिख पाया। लेकिन अब वर्किग डे में अभियान चलाया जाएगा। उप नगर आयुक्त ने बताया कि पॉलीथिन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों और दुकानदारों से अपील है कि वह पॉलीथिन का इस्तेमाल करना बंद कर दें। छापेमारी करने वाली टीम में आदमपुर एसओ, सिटी मजिस्ट्रेट, चार सफाई इंस्पेक्टर मौजूद रहे।