-चोरी की बिजली जलाने पर एक के खिलाफ एफआइआर

CHANDAULI: बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को विभागीय टीम ने सैयदराजा कस्बे में छापेमारी की। इस दौरान एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के यहां चोरी की बिजली जलती पाए जाने पर नया कनेक्शन जारी किया और उनसे चार हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया। इसी तरह एक उपभोक्ता के यहां बिजली चोरी मिलने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एक्सईएन रामकुमार के निर्देशन में चल रहे जांच अभियान में सैयदराजा कस्बे में तीन दर्जन से अधिक कनेक्शनों की जांच हुई। जांच में टीम ने बकाया बिजली के बिल जमा कराए वहीं कटिया मारने वाले लोगों की कटिया हटाकर नया कनेक्शन देने के लिए उन्हें आवश्यक जानकारी दी। एक दर्जन ऐसे कनेक्शन मिले जहां घरेलू बिजली का कनेक्शन था लेकिन प्रयोग व्यवसायिक हो रहा था। वहां कामर्शियल लोड कर दिया गया। इसके पहले विभागीय टीम के कस्बे में पहुंचते ही कटियामारों ने धड़ाधड़ अपनी कटिया उतार ली। इस दौरान एक्सईएन ने कहा कि नए कनेक्शन के लिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कनेक्शन के लिए सभी आवश्यक कागजातों के साथ कार्यालय पहुंचें और जो सरकारी शुल्क है उतनी धनराशि में कनेक्शन दिया जायेगा।