वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में जल्द ही टूरिस्ट को एक नए एडवेंचर का अहसास होगापर्यटन विभाग की योजना साकार हुई तो बनारस आने वाले पर्यटक काशी की विरासत और गंगा के किनारे की अलौकिक छटा हेलीकाप्टर से निहार सकेंगेपहले फेज में काशी के घाटों का दर्शन कराया जाएगादूसरे फेज में विस्तार करते हुए काशी के आस पास के जनपदों को जोड़ा जाएगा.

हॉट एयर बैलून भी

काशी के बाद इस सेवा को प्रयागराज, चित्रकूट, अयोध्या, मथुरा और कुशीनगर जिलों में भी शुरू करने की तैयारी हैयही नहीं, हिमाचल की तरह वाराणसी में भी पर्यटक हाट एयर बैलून की सवारी का आनंद ले सकेंगेइसके लिए पर्यटन विभाग और वीडीए के बीच समझौता ज्ञापन एमओयू हस्ताक्षरित किया गया.

देश का पहला हेलीपैड

वाराणसी में पर्यटन विभाग के प्रयास से नमो घाट के आगे आदिकेशव घाट के पास हेलीपैड का निर्माण हो रहा हैदेश में नदी के किनारे बनने वाला यह पहला हेलीपैड पर्यटकों को काशी की हवाई सैर कराएगाइसी हेलीपैड से टूरिस्ट एडवेंचर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत होगीविभागीय अधिकारियों ने होमवर्क कर लिया हैडीपीआर तैयार होते ही काम शुरू हो जाएगा.

जुड़ेंगे कई जिले

वाराणसी एक ऐसा खूबसूरत शहर है, जिसे हर कोई आसमान से निहारने की हसरत रखना हैऐसे में इसके लिए यहां हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगीशुरुआत में पर्यटक वाराणसी के घाटों की खूबसूरती को निहार सकेंगेबाद में इसे इको टूरिज्म के तहत आसपास के जिलों से भी जोड़ा जाएगा, ताकि पर्यटक यहां बेहतर समय बिता पाएंपहले फेज में काशी के घाटों को घुमाया जायेगाइसके दूसरे फेज में विस्तार करते हुए काशी के आस पास के जनपदों को जोड़ा जाएगाउन्होंने बताया कि आगे पर्यटन विभाग की तैयारी है कि प्रयागराज, चित्रकूट, अयोध्या, मथुरा और कुशीनगर जिलों में भी इसे शुरू किया जायेइन सभी जगहों के लिए वाराणसी से हेलीकॉप्टर चलाए जाएंगेइसके लिए बकायदा पैकेज तैयार किए जाएंगे.

टेंट सिटी व जलक्रीड़ा

हिमाचल, दिल्ली, जयपुर और महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी पर्यटक हाट एयर बैलून की सवारी का आनंद ले सकेंगेइसके लिए पर्यटन विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण के मध्य समझौता ज्ञापन एमओयू हस्ताक्षरित किया गयाइस बारे में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जल्द वाराणसी में टेंट सिटी व जलक्रीड़ा की सुविधा मिल सकेगीकाशी मॉडल को अयोध्या एवं मथुरा में भी लागू किया जाएगापर्यटन विभाग वाराणसी के विकास कार्यों के साथ काशी कारिडोर, जल क्रीड़ा गतिविधियां, क्रूज, हाट एयर वैलून, भव्य गंगा आरती एवं टेंट सिटी विदेशी मेहमानों को आकर्षित करेगीपर्यटकों के लिए टेंट सिटी की सुविधा अक्टूबर से लेकर मई तक रहता है

वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक और एडवेंचर की तैयारी शुरू कर दी गई हैबहुत जल्द ही पर्यटकों को हेलीकाप्टर से गंगा घाट का सैर कराया जाएगादूसरे फेज में अन्य शहरों तक भ्रमण कराने की योजना है.

आरके रावत, टूरिस्ट अधिकारी