--University ने मनोविज्ञान विभाग से की e-learning की शुरुआत

--Class में जाने से पहले teachers website पर lecture कर रहे upload

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने टीचर्स के लेक्चर वेबसाइट पर अपलोड करने का डिसीजन लिया है। सायकालॉजी डिपार्टमेंट से इसकी शुरूआत भी कर दी गई है। क्लास में जाने से पहले मनोविज्ञान विभाग के टीचर वेबसाइट पर अपना लेक्चर अपलोड कर रहे हैं। ताकि संबंधित चैप्टर स्टूडेंट घर से पढ़ कर आ सकें। इसके आधार पर स्टूडेंट संबंधित टीचर्स से क्वैश्चंस कर सकें। वहीं किन्हीं कारणवश यदि क्लास छूट गयी तो उसकी भरपायी स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास करके कर सकते हैं।

ताकि बढ़ सके पढ़ने की प्रवृत्ति

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि टीचर्स के लेक्चर वेबसाइट पर अपलोड होने से स्टूडेंट्स में घर पर पढ़ने की प्रवृत्ति और विकसित होगी। घर से पढ़कर आने वाले स्टूडेंट्स को जब वही चैप्टर क्लास में पढ़ाया जाएगा तो उन्हें आसानी से समझ में आएगा। पहले से चैप्टर पढ़े होने से वह सवाल-जवाब भी कर सकते हैं। वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने बताया कि यूनिवर्सिटी के अन्य डिपार्टमेंट के टीचर्स को भी पढ़ाने से पहले लेक्चर वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। इस दिशा में टीचर्स ने काम भी करना स्टार्ट कर दिया है। नेक्स्ट सेशन से यह पूरी तरह से अमल में आ जाएगा। यही नहीं यूनिवर्सिटी का मोबाइल एप लांच होने के बाद स्टूडेंट्स को और लाभ होगा।