- रक्षा संपदा मंत्रालय, जिला प्रशासन की ज्वाइंट मीटिंग में हुए कई फैसले

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

लहरतारा से फुलवरिया-शिवपुर सेंट्रल जेल तक फोरलेन सड़क बनाने के अंतिम ड्राफ्ट तैयार करने पर मंगलवार को मुहर लगी। 39 जीटीसी सभागार में ब्रिगेडियर एसएन रहमान की अध्यक्षता में प्रशासनिक अफसरों, रक्षा मंत्रालय, लोक निर्माण समेत कई अन्य विभाग प्रमुखों की साझा बैठक में कई मुद्दों पर आपसी सहमति बनी। छह मई को होने वाली अगली संयुक्त बैठक में फोरलेन सड़क के अंतिम ड्राफ्ट पर मुहर लगेगी। केंद्रीय सड़क मंत्रालय की करीब 52 करोड़ की उक्त परियोजना में दो रेलवे ओवर ब्रिज के साथ वरुणा नदी समेत एक अन्य पुल का भी निर्माण कराया जाएगा।

जमीन के बदले जमीन पर प्रॉब्लम

एडीएम सदर त्रिभुवन कुमार ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के साथ जिला प्रशासन की चली संयुक्त बैठक में बताया गया कि लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन रोड का चिह्नांकन पहले हो चुका है। डिफेंस ने नक्शा भी रेखांकित कर दिया है। जमीनों की कीमत का मूल्यांकन किया जा चुका है। करीब साढ़े सोलह एकड़ जमीन रोड के निर्माण में ली जाएगी। मौके पर जमीनों का चिह्नांकन किया जा चुका है। इसका इस्टीमेट तैयार होने के साथ ही पहले चरण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई। बस रक्षा संपदा मंत्रालय को जमीन के बदले जमीन देने के मामले में पेंच फंसा है। इस आशय का पत्र शासन के जरिए रक्षा संपदा मंत्रालय को फिर से भेजने को कहा गया है। इसके आधार पर ही छह को रक्षा संपदा व जिला प्रशासन के साथ होने वाली संयुक्त बैठक में अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है।