वाराणसी (ब्यूरो)सखी सईया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है। 2010 में आई फिल्म पिपली लाइव का यह गीत एक बार फिर सुर्खियों में हैबाहर से लेकर घर की महिलाएं तक इस गीत को गुन-गुनाते हुए सरकार को कोस रही हैवजह साफ है बढ़ती महंगाई हैपेट्रोल-डीजल से लेकर राशन-पानी तक पहले ही महंगा हो चुका हैऐसे में अब टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते लोगों की सब्जी में ग्रेवी का स्वाद फीका पड़ता जा रहा हैकहीं-कहीं तो इन टमाटरों की कीमतों को सुनकर लोगों का चेहरा टमाटर जैसे ही लाल हो रहा है, तो कहीं सोशल मीडिया पर टमाटर को लेकर लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैअब टमाटर की कीमतों को सुनकर लोगों का चेहरा लाल हो या सफेद दाम तो कम होने से नहीं हैं, ऐसी ही बातों को लेकर अब इंटरनेट पर पब्लिक भर-भर मीम्स के सहारे अपना गुस्सा निकाल रही है

यूजर्स जमकर ले रहे हैं मजे

वैसे तो टमाटर हाल ही के दिनों में 20 से 25 रुपये किलो तक मिल रहा थाजो अब 100 रुपये से 120 रुपये किलो तक मिल रहा हैएक ओर टमाटर की कीमत में भयंकर उछाल की वजह बारिश को बताया जा रहा है तो दूसरी ओर कालाबाजारी का भी आरोप लग रहा हैसोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी मसले को लेकर माहौल गरमाता रहता हैमौका मिलते ही यूजर्स उस पर टूट पड़ते हैताजा मामला टमाटर का हैजिस पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैंट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा हैइस हैशटैग के जरिए लोग सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैंकोई लिख रहा है कि एक टमाटर की कीमत तूम क्या जानो रमेश बाबू, तो कोई रिंग बाक्स में टोमैटो रिंग रखकर लिख रहा है बेस्ट प्रपोजल रिंगइसके अलावा ट्वीटर यूजर ने मोदी है तो मुमकिन है हैशटैग टोमैटा प्राइज लिखने हुए-सेव व टमाटर की एक साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमे अपने में न मिलाए, हम अलग

राजनीति पार्टी से पब्लिक तक परेशान

कांग्रेस जहां अपने सोशल अकाउंट पर टमाटर को लेकर सरकार पर काफी तंज कस रही हैवहीं बढ़ती महंगाई को देखते हुए पब्लिक भी सोशल मीडिया पर तंज कसती नजर आ रही हैइस प्लेटफार्म पर फोटो एक ऐसा फोटो शेयर किया गया जिसमें देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सब्जी की दुकान पर खड़ा हुआ देखा जा सकता हैइस तस्वीर को कीर्ति आजाद ने शेयर किया थावही एक ट्वीट में कांग्रेसी ने मोदी सरकार पर भी सवाल उठाते हुएलिखा टमाटर हुआ 100 के पार जनता पर रहम करो मोदी सरकारवहीं अन्य लोगों ने सवाल उठाया कि पहले पेट्रोल और अब रोजाना सब्जियों में यूज की होने वाला टमाटर भी महंगा हो गया हैएक यूजर ने सास-बहुओं का फोटो शेयर कर ट्वीट करते हुए लिखा कूकर में टमाटर किसने डालेवहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, लगता है खून सस्ता है और टमाटर के दाम ज्यादा हो गए हैंआखिर कब तक टमाटर के दाम बढ़ेंगे और आम जनता परेशान रहेगीदो साल पहले प्याज के दाम भी कुछ इसी तरह महंगी हो गई थी, जिस पर जमकर हंगामा बरपा था.