-पीएम नरेंद्र मोदी एक मई को आएंगे बनारस, बलिया में करेंगे उज्जवला योजना का शुभारंभ

-डीएलडब्ल्यू में बांटेंगे ई-रिक्शा, अस्सी घाट पर करेंगे ई-बोट का शुभारंभ और सुनेंगे शाम-ए-बनारस में संगीत

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी का एक मई को होने वाले विभिन्न प्रोग्राम का अंतिम प्रोटोकाल जिला प्रशासन को मिल गया है। प्रोटोकाल के मुताबिक पीएम बलिया में एक घंटा ख्0 मिनट रहेंगे जबकि बनारस में वे छह घंटे ब्0 मिनट बिताएंगे। बलिया में वह उज्जवला योजना का शुभारंभ करेंगे तो बनारस में चार प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। पीएम दिल्ली से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

क्0.भ्0 बजे पहुंचेंगे बाबतपुर

पीएम नरेंद्र मोदी एक मई रविवार को दिल्ली से रवाना होकर सुबह क्0.भ्0 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बलिया जाएंगे। सुबह क्क्.भ्0 बजे सभास्थल माल्देपुर के हेलीपैड पर उनका उड़नखटोला उतरेगा। दोपहर बारह बजे सभा स्थल पर पहुंचने के बाद पीएम उज्जवला योजना की लांचिंग करेंगे। दोपहर क्.ख्0 बजे वे बनारस के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर ख्.क्0 बजे पीएम हेलीकॉप्टर से डीएलडब्ल्यू स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।

करेंगे मन की बात भी

रविवार दोपहर ख्.ख्0 बजे पीएम डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। जहां तीन बजे तक उनका समय रिजर्व रखा गया है। फिर वे सड़क मार्ग से डीएलडब्ल्यू हाल पहुंचेंगे, जहां शाम ब्.0भ् बजे तक संसदीय क्षेत्र के विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगे। पीएम शाम ब्.क्भ् बजे डीएलडब्ल्यू ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां ई-रिक्शा के डिस्ट्रिब्यूशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शाम ब्.भ्भ् बजे तक पीएम ई-रिक्शा का वितरण करेंगे और रिक्शे वालों के परिजनों से मन की बात करेंगे।

अस्सी पर बांटेंगे ई-बोट

पीएम शाम पांच बजे डीएलडब्ल्यू ग्राउंड से सड़क मार्ग के रास्त सामने घाट स्थित ज्ञान प्रवाह पहुंचेंगे। शाम भ्.क्भ् बजे से भ्.ब्भ् बजे तक पीएम वहां भ्रमण करेंगे। शाम भ्.भ्0 बजे वे अस्सी घाट के लिए रवाना होंगे। शाम म्.0भ् बजे से 7.0भ् बजे तक घाट पर पीएम ई-बोट का वितरण करेंगे। इसके बाद शाम 7.क्0 बजे से 7.भ्भ् बजे तक अस्सी घाट पर आयोजित शाम-ए-बनारस संगीत समारोह में हिस्सा लेंगे। रात आठ बजे सड़क मार्ग से पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। रात 8.भ्0 बजे पीएम दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।