-पीएम के प्रोग्राम को लेकर अंदेशा बरकरार, प्रशासन न बीजेपी किसी को क्लीयर नहीं

-एक मई को पीएम का बाबतपुर एयरपोर्ट आना तय, बलिया में कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी फ्0 अप्रैल या एक मई को क्या बनारस आ रहे हैं? यह एक ऐसा सवाल है, जो बीजेपी कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और हर कॉमनमैन के जेहन में उठ रहा है, मगर इसका सही जवाब किसी के पास नहीं है। हालांकि पीएम के आने के अंदेशे भर से ही जिला प्रशासन के साथ बीजेपी पदाधिकारियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पीएम के बनारस दौरे का अब तक कोई ऑफिशियल प्रोग्राम नहीं आया है। जबकि इस डेट को अब सिर्फ पांच दिन बाकी हैं। पीएम के प्रोग्राम को लेकर इतने दिन पहले तो एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था जांचने पहुंच जाती है।

पहुंचेंगे संकटमोचन मंदिर!

पीएम नरेंद्र मोदी का एक मई को बलिया में प्रोग्राम है। जहां वे उज्जवला योजना का शुभारंभ करेंगे। इसी बीच बनारस में भी चर्चा है कि फ्0 अप्रैल या एक मई को पीएम आ रहे हैं। वे संकटमोचन मंदिर में चल रहे प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। मगर अब तक पीएमओ से ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है। बीजेपी काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि सूचना के मुताबिक पीएम वायुसेना के विमान से एक मई को बाबतपुर एयरपोर्ट उतरेंगे। जहां से वे बलिया के लिए उड़ान भरेंगे। मगर अब तक बनारस में किसी प्रोग्राम में शिरकत करने की जानकारी नहीं मिली है।