-बंदीरक्षक को किया था तैयार, दिलाया था सिमकार्ड

- ठेकेदार अरविंद तिवारी के साथ काम करता था गिरफ्तार अभिषेक तिवारी

सपा नेता और पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति द्वारा ठेकेदार को धमकी दिये जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस प्रकरण में षड्यंत्र के आरोप में ठेकेदार अरविंद तिवारी के पार्टनर अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी के मुताबिक, अभिषेक ने ही लखनऊ जेल के बंदीरक्षक को तैयार किया था और भीम सिंह रावत को सिमकार्ड भी मुहैया कराया था।

कई बार मिला था पूर्व मंत्री से

बता दें कि नौ जून को लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति ने ठेकेदार अरविंद तिवारी को कॉल कर बालू के एक ठेके में कमीशन की मांग करते हुए धमकी दी थी और लखनऊ जेल में मिलने बुलाया था। प्रकरण की छानबीन के लिए दशाश्वमेध पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना हुई। जांच में यह साफ हो गया कि धमकी गायत्री ने ही दी थी। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने गोसाईगंज निवासी कोचिंग संचालक भीम सिंह रावत को गिरफ्तार किया था। प्रकरण की जांच आगे बढ़ी तो ठेकेदार की फर्म बाबा एसोसिएट्स के पार्टनर अभिषेक तिवारी पर भी शिकंजा कस गया। छानबीन में यह साफ हुआ कि अभिषेक गायत्री प्रजापति से कई बार मिला था। और उसी ने लखनऊ जेल के बंदीरक्षक को गायत्री प्रजापति तक सिमकार्ड और मोबाइल पहुंचाने के लिए तैयार किया था। इसके लिए कई किस्तों में बंदीरक्षक को रुपये दिए गए थे। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभी कुछ और खुलासे बाकी हैं। पुलिस टीम छानबीन में लगी हुई है। सोमवार को लखनऊ की अदालत में पूर्व मंत्री के वारंट बी के लिए अर्जी लगाई जाएगी।