- मोबाइल शॉप में चोरी के मामले में पुलिस ने छह चोरों को पकड़ा, चोरी का माल बरामद, पकड़े गए चोरों में तीन हैं नाबालिग

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कम उम्र में गलत लत लग जाने के कारण चोरी चकारी शुरू कर दी लेकिन बुरी आदत ज्यादा दिन नहीं चली और पुलिस ने पकड़ लिया। मामला मंडुआडीह का है। यहां पिछले दिनों दो मोबाइल दुकानों से हुए लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने पकड़े गए छह चोरों के पास से 20 मोबाइल, एक लैपटॉप बरामद किया है। सभी मोबाइल उन्हीं दो दुकानों से चोरी हुए हैं। पकड़े गए छह में तीन चोर नाबालिग हैं।

निशानदेही पर हुई बरामदगी

सीओ भेलूपुर राजेश श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडुआडीह थाने में पकड़े गए छह आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। सीओ ने बताया कि ककरमत्ता और डीरेका के सेंट्रल मार्केट स्थित गुलामनबी व भानु सिंह की दुकान से 19 दिसंबर व 27 जनवरी को करीब सात लाख रुपये की मोबाइल व लैपटॉप चोरी हुई थी। पुलिस ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां, मंडुआडीह क्षेत्र के घुघुलपुर से कुल छह चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर 20 मोबाइल एक लैपटॉप बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोरों में भेलूपुर निवासी सुधीर, मंडुआडीह निवासी हंसराज व गोपाल है। अन्य तीन नाबालिग हैं। बालिग तीन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग तीनों आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।