-विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने दरोगा को जड़ा थप्पड़

-देरी से आने के बाबत पूछे जाने पर बोला हमला

VARANASI

विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर तमाम कवायद हो रही है लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षा में पलीता लगा रहे हैं। ताजा घटना यहां रविवार की शाम में हुई। नशे में धुत एक सिपाही ने देरी से आने के बाबत पूछताछ करने पर मेन गेट पॉइंट के प्रभारी उपनिरीक्षक रवींद्र पांडेय की पिटाई कर दी। दिवस अधिकारी इंस्पेक्टर श्याम देव ने हस्तक्षेप किया तो सिपाही उनसे भी उलझ गया। पॉइंट प्रभारी ने सिपाही के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में तहरीर दी है। वहीं दिवस अधिकारी ने भी उसके खिलाफ रपट लिखी है।

मच गई अफरातफरी

विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में जयेंद्र यादव नामक सिपाही की सादे वेश में शाम चार से रात क्ख् बजे तक तैनाती है। सिपाही समय से ब्0 मिनट देरी से ड्यूटी पर पहुंचा तो मुख्य द्वार के पॉइंट प्रभारी ने देरी से आने का कारण पूछा। इसी को लेकर सिपाही विवाद करने लगा। कहासुनी चल रही थी कि तभी उसने पॉइंट प्रभारी पर हाथ छोड़ दिया। घटना के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। मामला बढ़ता देख दिवस अधिकारी ने हस्तक्षेप किया तो सिपाही उनसे भी उलझ गया। हाथापाई के बीच सुरक्षाकर्मियों ने सिपाही को अलग किया। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद महकमा हरकत में आया और डीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।