-चोलापुर में ज्वेलरी शॉप में डकैती डाल भाग रहे बदमाशों को फैंटम दस्ते ने शक के आधार पर रोका था

-लेकिन एक के बीमार बताने पर सभी को छोड़ दिया

VARANASI

चोलापुर थाना क्षेत्र के भोपापुर में ज्वेलरी शॉप में डकैती की वारदात की बाद गश्त पर निकले फैंटम दस्ते की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद खुद पुलिस अब अपना सिर पीट रही है। सोर्सेज के मुताबिक इस वारदात के बाद तीन बाइक्स से सिंधोरा की तरफ भाग रहे बदमाशों को जब गश्त कर रहे फैंटम दस्ते ने शक के आधार पर रोका तो उनमें से एक ने खुद को बीमार बताते हुए अस्पताल लेकर जाने की बात कही। इस पर दस्ते ने सभी को छोड़ दिया।

बाद में आई सूचना

भोपापुर में हुई डकैती के बाद वायरलेस पर इसकी सूचना प्रसारित होने लगी जिसके बाद पुलिस फास्ट हो गई। इस बीच बाजार में लगे सीसी कैमरे का फुटेज खंगाला गया तो उसमें वही बदमाश दिखे जिनको फैंटम दस्ते ने शक के आधार पर रोका था लेकिन बीमार बताने पर छोड़ दिया था। पुलिस सोर्सेज की मानें तो दस्ते के हाथ बदमाश भोपापुर से क्क् किलोमीटर दूर लगे थे। इससे पुलिस का इन पर ज्यादा शक नहीं गहराया। बता दें कि बुधवार रात भोपापुर बाजार में रहने वाले दुर्गा प्रसाद सेठ की सर्राफा दुकान में डकैत शटर तोड़ कर अंदर घुसे थे। इसके बाद आलमारी का ताला तोड़ सारा सामान समेट कर जाने लगे। इस बीच खटर पटर की आवाज सुन मालिक की नींद खुल गई और वो शोर मचाने लगे। साहस दिखाते हुए दुर्गाप्रसाद बाहर आये तो डकैतों ने उन पर लक्ष्य कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। डकैतों के फायरिंग करने से गोलियां दीवाल में जा धसीं। मौके से पुलिस को फ्क्भ् बोर के तीन खोखे भी मिले हैं।