-जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, एक पक्ष के हुए थे चार लोग घायल

-घायल पहुंचे डीएम से मिलने, पोट्रिको में देख डीएम ने लिया एक्शन

VARANASI

पब्लिक की समस्याओं को लेकर गंभीर नजर आ रहे डीएम ने गुरुवार को कैंट इंस्पेक्टर की जमकर क्लास लगाई। डीएम ने कैंट इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि भू माफिया के खिलाफ केस दर्ज कर ख्ब् घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। डीएम रोज की तरह गुरुवार सुबह ऑफिस पहुंचे। तभी पोट्रिको में बैठे कई घायलों पर उनकी नजर पड़ी। डीएम ने ऑफिस में बैठने के बजाए घायलों का हालचाल लिया और पूरी घटना की जानकारी ली।

पूरे परिवार पर किया था हमला

कैंट थाना क्षेत्र के पहडि़या रमरेपुर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कांताराम, रामावती, मंजू और गूंजा को मारपीट कर घायल कर दिया था। कांताराम ने इसकी शिकायत कैंट थाने में की और हॉस्पिटल में इलाज के लिए पूरा परिवार एडमिट हो गया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी कैंट इंस्पेक्टर ने न तो उनका मेडिकल कराया और न ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई की। गुरुवार सुबह सभी घायल डीएम से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे थे। पीडि़तों का दर्द सुनने के बाद डीएम ने पोट्रिको से ही कैंट इंस्पेक्टर को फोन लगाया और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।