- शिवपुर इलाके में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने केराकत में तैनात दरोगा को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने सोमवार को शिवपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर में 20 हजार रुपये घूस लेते यूपी पुलिस के दरोगा ललित कुमार सिंह को रंगे हाथों पकड़ा। दरोगा जौनपुर जनपद के केराकत थाने में तैनात है। दरोगा एक महिला की बेटी को गिरफ्तार करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये घूस मांग रहा था।

बिछाया जाल

कादीपुर निवासिनी महिला की दो बेटियों के खिलाफ केराकत थाने में पैतृक गांव भौरा में परिवार के ही कुछ लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे की जांच कर रहा दरोगा चार दिन पूर्व बनारस आया और बेटी को गिरफ्तार करने की धमकी देने लगा। महिला काफी गिड़गिड़ाई और बेटी की शादी तय होने का हवाला दिया। इसके बाद भी दरोगा अड़ा रहा। बाद में 50 हजार रुपये की मांग की। तय हुआ कि वह इंतजाम कर पहले 20 हजार रुपये देगी। इस बीच महिला ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन को सूचित कर दिया। लड़की की 26 अप्रैल को शादी थी और दरोगा सोमवार को 20 हजार रुपये लेने पहुंच गया। पहले से तय सारी प्लैनिंग के हिसाब से जैसे ही उसने रुपये पकड़े तो पहले से तैनात संगठन के लोगों ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। जब उसके हाथ को धुलाया गया तो केमिकल लगे नोट के कारण उसके हाथ लाल हो गए। दरोगा को जेल भेज दिया गया है।