- SSP ने सिटी के अलग-अलग व्यापारिक संगठनों को अपने लेवल पर प्रयास कर बाजार और दुकानों के बाहर कैमरे लगाने को कहा

- CC कैमरों की मदद से पुलिस को मिल रहे क्लू, लूट और छिनैती जैसी वारदातों की जांच में बड़े मददगार

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

वक्त बदलने के साथ पुलिस का सबसे मजबूत नेटवर्क मुखबिर अब कहीं गुम हो गया है। पहले एक एक सूचनाएं चोरी छुपे पुलिस तक पहुंचाकर बदमाश, चोर और उचक्कों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले इस तंत्र का इस्तेमाल अब न के बराबर रह गया है। यही वजह है कि मामलों के जांच में जुटी पुलिस को केस सॉल्व कर आरोपी तक पहुंचने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है। ऐसे में पुलिस अब हाईटेक तरीके के मुखबिरों का नया तंत्र तैयार करने में जुट गई है। यह नया मुखबिर जाल अब न सिर्फ पुलिस को आरोपी तक पहुंचा रहा है बल्कि ऐसे पक्के सबूत भी दे रहा है जो कोर्ट में आरोपी को सजा दिलाने में भी मददगार बन रहे हैं।

निगम हत्याकांड में किया बड़ा काम

क्7 जनवरी को इंग्लिशिया लाइन पर बदमाशों ने व्यापारी नेता प्रमोद निगम को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्या के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बहुत हाथ पैर चलाये। आखिरकार ख्7 दिन बाद पुलिस के हाथ एक ऐसा क्लू लगा जिसने पूरे मामले को खोल दिया। वो क्लू दिया स्पॉट के सामने एक दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे ने। जिसमे हत्यारों का पूरा फुटेज कैद था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस का ये हाईटेक मुखबिर इतना सॉलिड साबित हुआ कि एसएसपी ने इसका यूज बढ़ाने की प्लानिंग की है। सभी व्यापारिक संगठनों से अपने स्तर पर अलग अलग बाजारों और दुकानों के बाहर सीसी कैमरे लगाने को कहा है। एसएसपी के मुताबिक सिर्फ इस मामले में ही नहीं बल्कि कई दूसरे केसेज में भी सीसी कैमरे ने पुलिस के वर्कआउट में बड़ा काम किया है।

कई मामलों में मिली कामयाबी

- ख्0क्ब् में कैंट परिसर में हुई युवक की हत्या मामले में सीसी फुटेज के चलते पकड़े गए थे किन्नर आरोपी

- ख्0क्भ् में रामकटोरा में व्यापारी की हत्या के वक्त वहां लगे सीसी कैमरे के फुटेज ने हत्यारे तक पहुंचाया

- ख्0क्भ् में सिगरा में मुनीम को गोली मारकर लूट मामले में आरोपी सीसी फुटेज के चलते पकड़े गए

- ख्0क्म् में लहरतारा में हुए ट्रक और बाइक की टक्कर में हुए एक्सिडेंट के ट्रक चालक फुटेज के आधार पर पकड़ा गया