-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दो घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति

-सिटी स्कैन, एक्सरे मशीन रही बंद,

बैरंग लौट गए दर्जनों मरीज

VARANASI

पं। दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति ठप होने से मरीजों को भारी फजीहत उठानी पड़ी। जबकि यूपी गवर्नमेंट का सख्त आदेश है कि गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स को ख्ब् घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाये। यदि कोई तकनीक फाल्ट आए तो जेनरेटर चलाकर हॉस्पिटल की विद्युत व्यवस्था बरकरार रखें। हालांकि दीनदयाल जिला अस्पताल में किसी भी रूल्स को फॉलो नहीं किया जा रहा है। हॉस्पिटल में जेनरेटर है लेकिन कभी उसे स्टार्ट नहीं किया जाता है। तर्क दिया जाता है कि हॉस्पिटल का लोड जेनरेटर नहीं उठा सकता है। बिजली से बिलबिलाए दर्जनों मरीज बिना एक्सरे व सिटी स्कैन कराये लौट गये। सीएमएस डॉ। पीके अग्रवाल का कहना है कि जेनरेटर हॉस्पिटल का लोड नहीं उठा पा रहा है। पावर केंद्र से ही कुछ तकनीकी फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित थी।

वार्डो में परेशान होते रहे मरीज

भीषण गर्मी के बीच दोपहर क्ख् बजे अचानक गुल हुई बत्ती से हर कोई बिलबिला उठा। हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर सहित वॉर्ड के गलियारे में अंधेरा छाया हुआ था। हालत ऐसी थी कि वार्ड में मरीज पंखा झलते रहे। मरीज से लेकर तीमारदार व खुद स्टाफ भी परेशान रहे। इस दौरान जेनरेटर चलाया गया लेकिन वह हांफने लगा। मरीजों की समस्या दो घंटे बाद बिजली आने पर खत्म हुई।