- 24 अक्टूबर को PM मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां हुई तेज

VARANASI

डीरेका में पीएम के ख्ब् अक्टूबर के आगमन के मद्देनजर तैयारियां तेज हो गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर बनाये जा मंच व हेंगर पंडाल को लगाने के लिए मुरादाबाद व दिल्ली से कारीगर बुलाये गए हैं। पंडाल को पूरी तरह वॉटर प्रूफ बनाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर कुल पांच पंडाल बनाये जायेंगे। जिनमें से चार पंडाल की लम्बाई ब्7भ् फीट व चौड़ाई 80 फीट होगी। जबकि पांचवें पंडाल की लम्बाई ब्7भ् बाई क्00 रखा गया है। मंच की बायी ओर कल्चरल प्रोग्राम के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। पांचों गेटों से पब्लिक के आने जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। बुधवार को जहां पीएम का कार्यक्रम होना है वहां बम व डॉग स्क्वॉड ने पहुंचकर पूरे ग्राउंड को खंगाला। पीएम की सुरक्षा को लेकर ख्क् अक्टूबर की शाम एसपीजी के आने की भी संभावना है। पीएम चार घंटे बनारस में रह सकते हैं। जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।