-सौ साल में मिली उपलब्धियों की स्वतंत्रता भवन में लगेगी झांकी

VARANASI

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी क्ख् मई को बीएचयू आ रहे हैं। वह यहां पर शताब्दी वर्ष में छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए स्वतंत्रता भवन में एक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही यहां पर एक झांकी भी लगाई जाएगी, जहां पर महामहिम बीएचयू की विकास यात्रा को निहारेंगे। इसी साल बीएचयू के शताब्दी दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट जब पीएम नरेंद्र मोदी थे, उस दौरान भी बीएचयू एवं आईआईटी की विकास यात्रा को झांकी के माध्यम से प्रेजेंट किया गया था। अब शताब्दी वर्ष के दौरान ही राष्ट्रपति आ रहे हैं। इसे लेकर शताब्दी वर्ष में मिली उपलब्धियों को दर्शाने वाले पोस्टर, बैनर तैयार किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से प्रमुख उपलब्धियों महामहिम को दिखाया जाएगा।

मंच पर बिछा रेड कार्पेट

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्वतंत्रता भवन को पूरी तरह सजाया जा रहा है। साथ ही मंच को भी बेहतर तरीके से संवारा जा रहा है। इसके लिए खास तरह का रेड कार्पेट बिछाया जा रहा है। साथ ही मंच पर लगे पर्दे, लाइट, सोफे आदि को खूबसूरत बनाया जा रहा है। सभागार की कुर्सियां भी दुरुस्त करने के साथ दीवारों पर पेंटिंग भी की जा रही है। इसके अलावा लक्ष्मण दास अतिथि गृह को भी सजाया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि वह एलडी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर एक या दो में रात्रि विश्राम कर सकते हैं।