- हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में सूबे के राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी का किया गया अभिनंदन

VARANASI

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज ने पूर्व छात्र व प्रदेश के विधि, न्याय, सूचना, खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी का शनिवार को अभिनंदन किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कहा कि अनुशासन बनाए रखना छात्रों की जिम्मेदारी है। सीएम की भी मंशा शैक्षिक कैंपस में अनुशासन बनाए रखना है। ऐसे में पठन-पाठन का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का सुझाव दिया। कहा कि वह चाहे किसी भी दल से संबद्ध हों। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के डेवलपमेंट के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर देने को कहा ताकि शासन स्तर से इसकी स्वीकृति दिलाई जा सके। पुरातन छात्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल प्रो। सोहन लाल यादव ने कहा कि डॉ। नीलकंठ के मंत्री बनने से कॉलेज का भी गौरव बढ़ा है। उम्मीद है कि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री ने छात्रसंघ भवन के पास संस्थापक भारतेंदु की प्रतिमा का अनावरण भी किया। स्वागत डॉ। बनारसी, संचालन डॉ। उदयन मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन डॉ। अनिल कुमार ने किया। समारोह में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ। जगदीश सिंह, पुरातन छात्र परिषद के महामंत्री डॉ। प्रभाकर सिंह, डॉ। वीके राय, छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू सिंह, महामंत्री शुभम सेठ सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किया।