- लोहता में ठेला-पटरी व्यवसायियों ने दरोगा के खिलाफ की शिकायत, समझाने-बुझाने पर मामला हुआ शांत

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

लोहता में पुलिस ने शब-ए-बारात के मद्देनजर शनिवार की रात सड़क किनारे अतिक्रमण किए गए ठेला-खोमचा वालों को खदेड़ दिया। इस दौरान पटरी व्यवसायियों ने एक दारोगा पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोहता चौराहे पर प्रदर्शन किया। पुलिस अतिक्रमणकारियों को खदेड़ रही थी। विरोध किए जाने पर पुलिस ने ठेले-खोमचे वालों पर हल्का बल प्रयोग भी किया। व्यापार मंडल के महामंत्री शहनवाज खान के नेतृत्व में रेहड़ी वाले दारोगा की शिकायत लेकर रविवार को एसओ के पास पहुंच गए। थाने पर न्याय न मिलने पर रेहड़ी वालों ने चौराहे पर धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया। मौके पर पहुंचे लोहता एसओ ने रेहड़ी वालों के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। धरना-प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला।