-कोहरे व हाड़ कंपाती ठंड ने ट्रेन्स के व्हील पर लगाया ब्रेक

-सभी ट्रेन्स का बिगड़ा शेड्यूल, कई-कई घंटे लेट से पहुंच रहीं बनारस

VARANASI

आसमान में छाए धुंध के चलते जहां ट्रेन्स का शेड्यूल पहले से धराशायी चल रहा था कि कड़ाके की ठंड ने ऑपरेशन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। आलम यह है कि कोई भी ट्रेन अपने टाइम पर संचालित नहीं हो पा रही है। कई-कई घंटे लेट से ये ट्रेन्स अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच रही हैं। ज्यादा लेट होने पर कैंसिल भी हो जा रही हैं। जिन्हें पटरी पर लाने में रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन को हाड़ कंपाती सर्दी में भी पसीने छूट जा रहे हैं।

एक दर्जन से अधिक रहीं लेट

रेलवे की तमाम कवायद के बाद भी रविवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेंस बनारस के कैंट स्टेशन व अन्य रेलवे स्टेशंस पर अपने टाइम से नहीं पहुंची थीं। मेट्रो सिटीज से कैंट स्टेशन को जोड़ने वाली ट्रेन्स 4 से 15 घंटे तक लेट रहीं। ट्रेन्स के लेट रहने से पैसेंजर्स को काफी परेशानी फेस करनी पड़ी। हाड़ कंपाती ठंड में खुले प्लेटफॉर्म पर अपने ट्रेन का इंतजार कर रहे बुजुर्ग, बच्चे और बीमार पैसेंजर्स झेल गए। लेट होने से परेशान कइयों ने अपना टिकट कैंसिल करा लिया। यही नहीं ट्रेन के लेट होने से फॉरेनर्स के साथ ही डोमेस्टिक टूरिस्ट्स भी हलकान दिखे।

17 घंटे लेट से पहुंची शिवगंगा

-नीलांचल 15 घंटे रही लेट

-अप शिवगंगा 9 घंटे

-मंडुआडीह-नई दिल्ली 9 घंटे

-पंजाब मेल 9 घंटे रही लेट

-सेनानी 9 घंटे रही लेट

-फरक्का 9 घंटे रही लेट

-मरुधर 8 घंटे रही लेट

-अमृतसर-हावड़ा 7 घंटे रही लेट

-सारनाथ 6 घंटे रही लेट

-उपासना 5 घंटे रही लेट

-दून 4 घंटे रही लेट

-गंगा सतलज 3 घंटे रही लेट