- 16 सितंबर को जानलेवा हमले में घायल बिल्डर की मौत के बाद परिजनों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के बाहर सड़क किया जाम

- मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

VARANASI

जानलेवा हमले में क्म् सितम्बर को घायल बिल्डर की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए गुरुवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर के बाहर जमकर बवाल काटा। इस दौरान गुस्साए परिजनों ने सड़क भी जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मौके पर एसएसपी व डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। पुलिस फिलहाल दो भाइयों समेत दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस पर है गंभीर आरोप

सिगरा के शिवपुरम कॉलोनी (निराला नगर) निवासी ब्8 वर्षीय बिल्डर अशोक कुमार सिंह पर क्म् सितंबर को उनके घर के पास जानलेवा हमला हुआ था। परिजनों का आरोप है कि तेजबहादुर बिंद उसका भाई संतोष बिंद व उसके दोस्तों ने अशोक के ऊपर हमला किया। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां बुधवार की देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जानलेवा हमले के बाबत परिजनों ने सिगरा पुलिस से गुहार लगाई तो पुलिस ने मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले को हल्का कर दिया। आरोप है कि इसके बाद भी हमलावर क्षेत्र में खुलेआम घूमते रहे और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। इसके बाद परिजनों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएसपी से मिलकर घटना की बाबत एलआईयू से जांच करने की मांग की। फिर क्8 सितंबर को पुलिस ने दोनों भाई व अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर किया। दोनों भाई कोर्ट में समर्पण करने के बाद जमानत पर बाहर आ गए। इसके अलावा सत्ता पक्ष के कुछ लोग भी हत्यारोपियों की पैरवी कर रहे थे। फिलहाल बिल्डर की मौत के बाद परिवार सदमे में है। मृतक के दो बेटे यशवर्धन सिंह व निखिल कुमार सिंह हैं। दोनों ने सुरक्षा की बाबत एसएसपी से गुहार भी लगाई है।