-पीएम की ओर से ई रिक्शा बांटने के बाद प्रशासनिक अमला हुआ फास्ट

-अवैध ई रिक्शों के खिलाफ शनिवार से चलेगा अभियान

VARANASI

बनारस को पैडल रिक्शों से फ्री करने के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने की जद्दोजहद में हर कोई जुटा है। यही वजह है कि पीएम ने डीरेका में ई रिक्शों का वितरण किया तो अब विभाग भी पैडल रिक्शों संग अवैध ई रिक्शों को सड़क से हटाने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए सात मई से बाकायदा महाअभियान की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान अवैध ई रिक्शों की धरपकड़ की जायेगी।

दिया था क्भ् दिन का वक्त

दरअसल एसपी ट्रैफिक ने पिछले दिनों कई ई रिक्शों को बगैर रजिस्ट्रेशन के पकड़ा था। इस दौरान वाराणसी ई-रिक्शा कल्याण समिति ने आरटीओ में रजिस्ट्रेशन के लिए क्भ् दिनों का समय मांगा था। ये मियाद पूरी हो चुकी है लेकिन आरटीओ में अब तक मात्र तीन सौ ई-रिक्शों का ही रजिस्ट्रेशन कराया गया है। एसपी ट्रैफिक कमल किशोर का कहना है कि दी गई मियाद पूरी हो चुकी है। इसलिए अब कार्रवाई होगी और जो भी ई रिक्शे बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेंगे उनको सीज किया जायेगा। इसके लिए सात मई से महाअभियान शुरू होगा। वहीं वाराणसी ई-रिक्शा कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ को थोड़ा साथ देना चाहिए क्योंकि काफी संख्या में ऐसे रिक्शे भी हैं जिनका नगर निगम में पहले ही रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस इन रिक्शों को न पकड़े।