-ठंड व कोहरे की मार से फूलों की खुशबू हुई गुम

-बर्फीली हवा के चलते खिलने से पहले मुरझा जा रहे हैं फूल

-हरी सब्जियां भी जल्द हो जा रही हैं खराब

ठंड और कोहरे का असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं, फूलों और हरी सब्जियों पर भी पड़ रहा है। कोहरे के चलते बागों से फूलों की खुशबू गुम हो रही है। फूलों की खेती करने वाले किसानों की मानें तो लगातार पड़ रहे कोहरे के कारण फूल खिलने से पहले झूल जा रहे हैं। इससे फूलों के पैदावार में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है। जिसके चलते फूलों का बाजार प्रभावित हो रहा है। यही नहीं ठंड की मार से हरी सब्जियां भी बेजान हो रही हैं। हाल यह है कि जो साग, सब्जी एक से दो दिन ठहरते थे, वे तीन चार घंटे से ज्यादा नहीं टीक पा रहे हैं। बर्फीली हवा के चलते वे समय से पहले सिकुड़ जा रहे हैं।

इधर ठंड से जहां फूलों के पैदावार में कमी आई है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय फूल मंडी में विक्रेताओं को खरीदार न मिलने से उदासी छाई हुई है। सूरज निकलने से पहले फूलों का गठ्ठर लिए पहुंच रहे किसानों के चेहरे भी मुरझा जा रहे हैं। इनका कहना है कि लगातार खरीदार न मिलने से वे माल वापस लेकर लौट जा रहे हैं।

बाजार पर असर

-खरीदार न होने से फूलों के दाम में आई कमी

-पहले से आधे रेट पर बिक रहे फूल

-करीब 40 प्रतिशत दाम हुआ कम

-सब्जियों के दाम में भी आई कमी

-खपत घटने से हरी सब्जियों के दाम आधे से भी कम हुए

----------

लगन न कोई त्यौहार इसलिए मार्केट की हालत पहले ही खराब है। कोहरे के कारण फूलों की पैदावार आधी हो गई है। लेकिन ग्राहक न होने से फूलों के दाम कम करने पड़ गए हैं।

मंगल प्रसाद, फूल विक्रेता

जिन फूलों की खेती कर रहे हैं उनमें से आधे फूल खिलने से पहले गलन और कोहरे के कारण मुरझा जा रहे हैं। बचा हुआ माल जब मंडी में लेकर पहुंचते हैं तो यहां खरीदार नहीं मिलते। ऐसे में फूलों को औने पौने दाम पर बेचकर निकलना पड़ता है।

कन्हैया लाल, फूल विक्रेता

कोहरे से हरी सब्जियां लगातार खराब हो रही हैं। लेकिन दाम बढ़ने के बजाए कम हो गया। इसकी सबसे बड़ी वजह खपत में कमी आना है।

मुन्ना, सब्जी विक्रेता

इस ठंड से फूलों को बहुत बड़ी क्षति पहुंच रही है। लगातार कोहरे के बने रहने और धूप न निकलने से फूल नहीं खिल रहे हैं। इससे फूलों के दाम में गिरावट जारी है।

डॉ। मनीष सिंह, डीन एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, यूपी कॉलेज

सब्जी के दाम एक नजर में

अभी पहले

पालक 08 15

मटर 30 50

मेथी साग 15 30

पत्ता गोभी 18 35

मूली 05 10

लौकी 15 25

टमाटर 18 40

गाजर 15 35

सभी किग्रा में है।

फूलों के दाम

गेंदा 200 रु। सैकड़ा

कुंद 50 रु। सैकड़ा

बड़ा गेंदा 500 रु। सैकड़ा

ग्लेडियोलस 600 रु। सैकड़ा

रजनीगंधा 4 से 500 रु। सैकड़ा