सिगरा पर दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया

-जेसीबी लेकर पहुंची प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई

VARANASI

अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुए अभियान के तहत बुधवार को सिगरा से रथयात्रा तक अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया गया। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ निकले अधिकारियों की नजर दुकानों के बाहर फुटपाथ पर जमे कब्जों पर पड़ी। भारत सेवाश्रम के सामने से लेकर रथयात्रा चौराहे तक की सड़क किनारे फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर सड़क चौड़ा किया गया। सिगरा चौराहे से पहले बाइक शो रूम के आसपास बड़े दुकानों के बाहर सरकारी जमीन पर लगाए गए टाइल्स को तोड़कर हटाया गया।

नहीं झेलना होगा जाम

अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों ने फुटपाथ पर राहगीरों को चलने के लिए जगह तक नहीं छोड़ी है। अब अतिक्रमण के हटने के बाद यहां सड़क चौड़ी होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल जायेगी। अक्सर देखा गया हैं कि फुटपाथ न होने से राहगीरों को पैदल चलने के लिए भी सोचना पड़ता है। अतिक्रमण हटने से कम से कम पैदल चलने वालों का राह आसान हो जाएगा।