-41 सेंटर्स पर होगी प्रथमा, पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा का रिटेन एग्जाम

-प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को मिलेगा दो मौका

VARANASI

उप्र माध्यमिक संस्कृत बोर्ड के मध्यमा स्तर के रिटेन एग्जाम क्8 अप्रैल से दो शिफ्ट्स में होंगे। फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह 7.फ्0 बजे से क्0.फ्0 बजे व सेकेंड शिफ्ट दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होने वाली ये परीक्षाएं ख्9 अप्रैल तक चलेंगी। क्भ्,भ्8फ् परीक्षार्थियों के लिए मंडल में ब्क् सेंटर्स बनाए गए हैं। प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा के बनारस में म्,09म् परीक्षार्थियों के लिए टोटल क्ब् सेंटर्स बनाए गए हैं। वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए परीक्षार्थियों को दो अवसर दिए जाएंगे। पहली बार क्भ् अप्रैल व दूसरी बार ख्9 अप्रैल को प्रैक्टिकल एग्जाम संबंधित सेंटर पर होगा।

नकल रोकने के लिए उड़ाका दल

सभी सेंटर्स को सादी उत्तर पुस्तिकाएं व क्वेश्चन पेपर अवेलेबल करा दिया दिया गया है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए जेडी व उपनिरीक्षक (वित्त व लेखा) की अध्यक्षता में दो टीमें गठित की गई हैं। डीआईओएस ओपी राय ने बताया कि संस्कृत बोर्ड के एग्जाम की कापियों के लिए सनातन धर्म इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन भी संकलन केंद्र पर कराने का प्रस्ताव है।