-कचहरी कैंपस में हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद दहशत में हैं वकील,

VARANASI

द बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव की अगुवाई में एक डेलिगेशन ने रविवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। अनूप श्रीवास्तव ने गृहमंत्री से कहा कि कचहरी में शनिवार को मिले हैंड ग्रेनेड से सभी वकील दहशत में हैं। वकीलों ने कचहरी परिसर को फुल सिक्योरिटी प्रूफ बनाने की मांग की। वकीलों ने कहा कि पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद हैंड ग्रेनेड मिलना प्रशासन की सुरक्षा में हुई चूक का परिणाम है।

गृहमंत्री ने दिया आश्वासन

वकीलों ने रविवार को सर्किट हाउस में गृहमंत्री को तीन सूत्री ज्ञापन भी सौंपा। वकीलों ने दीवानी, कलेक्ट्री और कमिश्नरी परिसर में अच्छी क्वालिटी के मेटल डिटेक्टर लगाने की मांग की। जिसमें खर्च होने वाली राशि जल्द से जल्द जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए। तीनों परिसर को सीसीटीवी कैमरे की घेराबंदी में किया जाए। साथ ही सुबह नौ से दस बजे और शाम पांच से छह बजे कचहरी परिसर की सघन चेकिंग कराई जाए। गृहमंत्री ने वकीलों को आश्वासन दिया कि उनकी हर मांग पूरी होगी। खुफिया तंत्र पूरी तरह काम कर रहा है। इस मौके पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नीलकंठ तिवारी ने कचहरी परिसर को टिनशेड मुक्त करने और अधिवक्तापुरम बनाने की मांग की। इस दौरान नित्यानंद राय, संजय वर्मा, पुष्पराज सिंह, मनोज उपाध्याय, आशीष भटनागर और मुरलीधर सिंह मौजूद रहे।