-काशी विद्यापीठ में 'मीडिया व विकास' विषयक सेमिनार का हुआ आयोजन

VARANASI

आज चैलेंजेज के बावजूद मीडिया आमजन के साथ संतुलन व सरोकार बनाए रखने में सफल है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सेंट्रल लाइब्रेरी में शनिवार को आयोजित 'मीडिया व विकास' विषयक सेमिनार के इनॉगरल सेशन में ये बातें दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी प्रो। आरके मिश्र ने कही। पत्रकारिता व जनसंचार विभाग व प्रो। डीएन चतुर्वेदी जन्म दिवस समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में उन्होंने कहा कि मीडिया अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रही है।

विकास व मीडिया का गहरा संबंध

विषय प्रवर्तन करते हुए हेड प्रो। अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि मीडिया का विकास से गहरा संबंध है। इस संबंध को बनाए रखना विकासशील देशों के लिए अत्यंत आवश्यक है। पत्रकारिता संस्थान के डायरेक्टर प्रो। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विकास का मानक नीचे जाना चाहिए। इसके लिए मांग के अनुरूप नीतियां बनाने की जरूरत है। अध्यक्षता करते हुए प्रो। डीके मिश्रा ने कहा कि प्रो। दूधनाथ चतुर्वेदी दृढ़ संकल्पी व साहसी होने के साथ भारतीयता के प्रतीक थे। दो सेशन में चले सेमिनार में बीएचयू के आचार्य उमेश चंद्र दुबे, प्रो। प्रभुनाथ द्विवेदी, प्रो। यामिनी भूषण, आशा राम त्रिपाठी, प्रो। केएम पांडेय, प्रो। डीके मिश्रा, राघवेंद्र दुबे सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किया। संचालन डॉ। विनोद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ। मनोहर लाल ने किया।