- महमूरगंज स्थित एक showroom की ओर से दिए गए ऑफर के बाद जुटी महिलाओं की भारी भीड़ देखकर दुकानदार ने शटर किया डाउन

- भड़की महिलाओं ने मचाया हंगामा, दुकान के बाहर लगे ऑफर के बैनर और फ्लैक्स फाड़े

VARANASI

अपनी सेल बढ़ाने के लिए आज कल बड़े-बड़े शोरूम एक से एक ऑफर दे तो रहे हैं लेकिन भीड़ जुटने के बाद इसे पूरा न करने पाने की कंडीशन में भाग खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक ऑफर महमूरगंज स्थित एक शोरूम ओनर ने देकर अपनी परेशानी को बढ़ा लिया। एक रुपये का नोट लाओ और साड़ी पाओ की स्कीम को लेकर बुधवार को महिलाओं का हुजूम दुकान के सामने सुबह से ही जुट गया। देखते ही देखते भीड़ इस कदर बढ़ी कि ट्रैफिक का भी हाल बिगड़ने लगा। हालात बेकाबू होता देख दुकानदार ने शोरूम का शटर बंद गिरवा दिया। जिसके बाद कतार में लगी महिलाएं भड़क गई और शोरूम के बाहर जमकर हंगामा किया। इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया।

कहा खत्म हो गया स्टॉक

महमूरगंज में साड़ी का एक शोरूम है। शोरूम की बिक्री बढ़ाने के लिए एक स्कीम लॉन्च की गई। जिसमें कहा गया था कि जो औरत क् रुपए का नोट लेकर आएगी उसे उसके मनपसंद की साडि़यां दी जाएंगी। स्कीम की जानकारी होने पर आसपास की महिलाएं एक रुपए का नोट लेकर साड़ी लेने पहुंचने लगीं। कुछ ही देर में वहां हजारों की संख्या में महिलाओं की भीड़ जुट गयी। इससे हमेशा व्यस्त रहने वाले महमूरगंज इलाके में जाम लग गया। इस बीच व्यापारी ने कुछ महिलाओं को साडि़यां भी दी। लेकिन बाहर बढ़ती भीड़ देख दुकानदार के हाथ-पैर फूलने लगे। और कुछ देर बाद जब दुकानदार ने यह बताया कि साडि़यां खत्म हो गयी हैं तो वहां जुटी महिलाएं नाराज हो गयीं और हंगामा करने लगीं। इसकी खबर महमूरगंज पुलिस चौकी पहुंची तो वहां से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया मगर वे बिना साड़ी लिये वहां से जाने को तैयार नहीं थीं। इस बीच मौका पाकर व्यापारी शोरूम बंद कर भाग निकला। बाद में पुलिस ने काफी मान-मनौव्वल कर महिलाओं को वापस लौटाया।