- कैंटोन्मेंट के 39 GTC परेड ग्राउंड पर पूर्ण सैनिक के रुप में ली शपथ

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

छावनी स्थित फ्9 जीटीसी परेड ग्राउंड में शनिवार की सुबह आर ख्क्म् जीआर बैच के 9म् रंगरूटों ने पूर्ण सैनिक के रूप में शपथ ली। करीब ब्ख् सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद उन्हें दंडपाल अधिकारी मेजर राकेश रंजन ने पवित्र गीता पर हाथ रख कर देश की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करने की शपथ दिलाई। इसके पूर्व नेपाली संस्कृति के अनुसार जवानों को उनका परंगरागत शस्त्र खुकरी भेंट किया गया। सशस्त्र परेड की प्रथम सलामी ट्रेनिंग बटालियन के कर्नल एनसी खुमन ने तथा द्वितीय सलामी मुख्य अतिथि कर्नल रघुनाथन नायर ने ली और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुशासन, शारीरिक क्षमता और लक्ष्य का हमेशा ध्यान रखें तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करते रहें। देश की आन, बान और शान के लिए ऐसा कार्य करें जिससे उन पर गर्व हो। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा स्मृतिधाम में आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य के लिए रंगरूटों मोहित थापा, विनोद सिंह एयरी, शुभम सिंह, श्याम कुमार राय, जीत मगर, टेक बहादुर थापा, तिलक प्रधान को पुरस्कृत किया गया। संचालन नायक सूबेदार आरके मिश्र व दुर्गा मल्ल ने किया।