वाराणसी (ब्यूरो) भाजपा के बाद सोमवार को सपा ने वाराणसी में प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी हैहालांकि अभी सिर्फ सेवापुरी व दक्षिणी के प्रत्याशियों की सूची जारी की हैसेवापुरी से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल व दक्षिणी सीट से युवा प्रत्याशी किशन दीक्षित को टिकट दिया हैशिवपुर सीट पर सुभासपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर चुनाव में ताल ठोक चुके हैंयानी अभी वाराणसी की पांच सीटों पर पांच प्रत्याशियों का नाम आना बाकी है

सपा की दो सीटें घोषित होते ही वाराणसी का सियासी पारा चढऩे लगा हैचाय की अडिय़ों से लेकर राजनीतिक गलियारों में गतिविधियां तेज हो गयी हैंशहर दक्षिणी से किशन दीक्षित के नाम की घोषणा होते ही लोगों में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कयासबाजी शुरू हो गयी हैसपा-भाजपा की ओर से ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे जाने के बाद मुस्लिम प्रत्याशी आने की चर्चा तेज हो गयी हैश्री हरिश्चंद्र महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष किशन दीक्षित पहली बार चुनावी मैदान है

सेवापुरी से फिर सुरेंद्र को मौका

सपा ने सेवापुरी से एक बार फिर पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल को मौका दिया हैहालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में वह इसी सीट पर अपना दल एस के प्रत्याशी नीलरतन पटेल से हार गए थेबावजूद इसके राजनीति में उनकी सक्रियता लगातार बनी रहीजाति विशेष में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है

ढोल बजाकर मतदान के लिए जगाया

कम मतदान वाले बूथों पर वोटरों को 'जगानेÓ के लिए सोमवार को ढोल बजाकर उन्हें मतदान का संदेश दिया गयाकैन्ट विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम कॉलोनी बूथ को स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा व देवब्रत यादव के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र के वालेंटियर ने अभियान चलायावहीं, बीएचयू कला संकाय के कक्ष संख्या एक और चार के वोटरों को बीडीओ सुविदिता के नेतृत्व में गंगा मित्र वालेंटियर के साथ मिलकर जागरूक किया गयाइसमें अनुराग मौर्या, धर्मेन्द्र पटेल, बरखा, संतोष यादव, स्मिता राय, वीरेश मिश्रा, सोनी यादव, लक्ष्मी, संजना गुप्ता, निधि तिवारी, नीतीश, प्रदीप, दर्शन निषाद, राजेश, विशाल, वैभव मिश्रा, मनीष कुमार आदि रहेउधर, कोतवालपुरा (बांसफाटक) स्थित आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर वोटरों को जागरूक किया