- काशीपुरा में मकान को और कपसेठी में इलेक्ट्रॉनिक दुकान को बनाया चोरों ने निशाना

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चोर हैं कि मानने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन कहीं न कहीं चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल ले रहे हैं। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। चोरों ने इस बार चौक थाना क्षेत्र के काशीपुरा में एक मकान से लाखों का माल उड़ा दिया। वहीं कपसेठी थाना क्षेत्र के तक्खू की बावली बाजार में भी चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को अपना निशाना बनाया।

रह गए शॉक्ड

चौक थाना क्षेत्र के काशीपुर में भरत लाल अग्रहरि का मकान है। चौक में भरत कचौड़ी की दुकान लगाते हैं। घर में बहू के बीमार होने की वजह से पूरा परिवार नीचे वाले मंजिल में सो रहे थे। सुबह परिवार के लोग ऊपर कमरे में गए तो अंदर का सीन देख अवाक रह गए। देखा की कमरे में रखी तीन आलमारी, बक्सा आदि टूटा पड़ा है। साथ ही कमरे में सामान बिखरा था। भरत लाल ने यूपी 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की। भरत लाल ने बताया कि नकद एक लाख रुपये के साथ करीब दो लाख रुपये के जेवर चोर उठा ले गए हैं। वहीं कपसेठी थाना क्षेत्र के तक्खू की बावली बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान का रात में शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोर पिकअप के साथ पहुंचे थे। कटरे के सभी शटरों का ताला तोड़कर 25 एलसीडी, 21 बैटरी, 24 इन्वर्टर, पांच फ्रिज, 12 पीस पंखे, दो वॉशिंग मशीन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान उठा ले गए। दुकानदार मोहनलाल को घटना की जानकारी सुबह हुई जब वह दुकान खोलने गए। शटर का ताला टूटा और सामान गायब देख अवाक रह गए। भुक्तभोगी मोहन लाल विश्वकर्मा ने बताया कि करीब 10 लाख रुपये का सामान चोर ले गए हैं।