- फूलपुर की घटना, मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

फूलपुर थाना क्षेत्र के जाठी गांव में दोस्त की शादी में आए युवक का शव शनिवार को गांव के पोखरे में मिला। मृतक मनीष ओझा सीताराम नगर बाजार समिति रोड बक्सर, बिहार का निवासी बताया जाता है। सूचना पर ट्रेनी आईपीएस प्रशांत वर्मा भी मौके पर पहुंचे और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ होने की बात कही।

काटा था केक

24 नवंबर को जाठी गांव निवासी रमेश सिंह के बेटे की शादी थी। बरात सलेमपुर चोलापुर से आई थी। बारात में दूल्हे सौरभ के दोस्त गौरव सिंह के साथ मनीष (25 वर्ष) भी पंहुचा था। रात में आर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज पर ही दोस्तों ने मिलकर गौरव के जन्मदिन केक काटा। इस दौरान जाम का भी दौर चला। यही नहीं थोड़ी किचकिच भी हुई थी लेकिन उसके बाद बरात सुबह विदा हो गई। वहीं मनीष के न मिलने की सूचना गौरव ने उसके पिता लक्ष्मण को दी। शुक्रवार की दोपहर बिहार से पहुंचे पिता संग रिश्तेदारों ने भी तलाश की लेकिन मनीष का पता नहीं चला। इस पर पिता ने फूलपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की ओर से कोई सुराग न मिलने पर परिजन मनीष के दोस्तों से मिलने शनिवार को गांव पहुंचे और जनवासे के पास स्थित पोखरे के पास छानबीन करने पर मनीष का शव मिला। देर शाम पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता लक्ष्मण के मुताबिक मनीष जयपुर से बीबीए करने के बाद एक माह से घर पर था। महावीर अर्दली बाजार निवासी गौरव सिंह के पड़ोस में उनका भी मकान है। गौरव के कहने पर उसके दोस्त की शादी में जाने के लिए मनीष तैयार हुआ था। पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उसके गले में सुराख होने के साथ नाक से लगातार खून रिस रहा था।