-आजादी का जश्न मनाने के लिए बाजार में मौजूद हैं एक से बढ़कर एक फ्लैग

- सीने पर लगने के बाद कई जल उठती हैं कई कलर की एलईडी लाइट्स

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

आप आजादी के जश्न को कुछ खास अंदाज में सेलीब्रेट करना चाहते हैं तो जरा मार्केट में घूम आइए। आपको एक से बढ़कर एक सामान मिलेंगे। तिरंगे रंग से रंगे देखने में बेहद आकर्षक हैं और आपकी पर्सनालिटी को नया लुक देंगे। मार्केट में ट्रेडिशनल तिरंगा झण्डा के साथ एलईडी लाइट्स से जगमगाते तिरंगा झण्डे खास हैं। आपके सीने पर सजने पर इसकी जलती-बुझती लाइट हर किसी को अटै्रक्ट कर रही है। लोग इन्हें खूब पसंद कर रहा है। स्पेशल कैप और टीशर्ट पहनकर आपका लुक निखर जाएगा।

हर कोई हो रहा अटै्रक्ट

15 अगस्त का मौका हो और सीने पर तिरंगा न सजे तो आजादी का जश्न कैसा। पूरे देश के साथ शहरवासियों के इस खास दिन के लिए बाजार सज चुका है। देशप्रेम की अपनी भावना को अलग अंदाज में दिखाना चाहते हैं तो एलईडी लाइटों से सजा तिरंगा लेना न भूले। शहर की तमाम दुकानों पर ये तिरंगे बिक रहे हैं। सीने पर लगने के बाद इसकी हरे, नीले और लाल रंग की लाइट्स बेहद अटै्रक्टिव लगती हैं। हर कोई इसे पसंद कर रहा है। इनकी खूब डिमांड है। वहीं बाइक पर तिरंगा लहराने की चाहत रखने वालों के लिए स्पेशल फ्लैग मार्केट में मौजूद है। इसे बाइक की हैंडिल पर लॉक किया जा सकता है। इनमें लाइट्स पर जलती हैं।

और बहुत कुछ है खास

-आजादी के जश्न को सेलीब्रेट करने के लिए बाजार में और भी बहुत कुछ खास है

-इनका दाम भी इतना है कि हर कोई आसानी से हासिल कर सकता है

- एलईडी तिरंगा 50 रुपये तो बाइकर्स तिरंगा100 रुपये में मिल रहा है

-सिर पर सजने वाला तिरंगा कैप की कीमत 50 रुपये है

-देशभक्ति गीतों की धुन सुनाने वाला म्यूजिकल तिरंगा 100 से 200 रुपये में मिल रहा है

-मौसम की मार से बचाने की साथ देशप्रेम को दर्शाने वाले तिरंगा दस्ताने 70 से 100 रुपये

-हर साइज के सेलीब्रेशन रिबन 50 से 100 रुपये और तरह-तरह के तिरंगा बैच पांच से दस रुपये में मिल रहे हैं

-स्पेशल कैप और टीशर्ट की कीमत 50 से 200 रुपये है