शहर की सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर्स जान लेने के साथ ही बिगाड़ रहे शहर की सूरत भी

बालू, सीमेंट, ईट लादकर चल रहे ओवरलोड ट्रैक्टर्स के कारण सड़कों की हालत हो रही है खराब

VARANASI

शहर की सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर्स दोहरी चोट दे रहे हैं। बीते एक माह की बात करें तो ट्रैक्टर्स की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की जानें तो जा ही चुकी हैं, सड़कों की हालत भी बिगड़ रही है। इसके बाद भी ट्रैक्टर्स को लेकर संबंधित महकमा चेत नहीं रहा है। ऑफिसर्स के आदेश के बाद भी सिटी में बेरोकटोक दौड़ रहे ट्रैक्टर्स के खिलाफ अब तक कोई कैंपेन शुरू नहीं हो सका है। जिसके कारण ट्रैक्टर चालक बेखौफ होकर मौत तो बांट ही रहे हैं, सड़कों का भी सत्यानाश कर रहे हैं।

कौन रोकेगा इनको

ये सवाल बड़ा है कि शहर की सड़कों को बर्बाद करने के अलावा लोगों की जान ले रहे ट्रैक्टर्स को कौन रोकेगा? क्योंकि इस ओर न तो ट्रैफिक पुलिस कोई ध्यान दे रही है और न ही आरटीओ इनके खिलाफ कोई अभियान चला रहा है। जिसके कारण कृषि में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर संग ट्राली को अटैच कर इसका जमकर कमर्शियल यूज किया जा रहा है। रात के वक्त ट्रैक्टर से मिट्टी, बालू और गिट्टी, ईट ढोने का काम हो रहा है। जो सुबह नौ बजे तक जारी रहता है। इसके कारण स्कूल गोइंग बच्चों की जान पर खतरा तो बना ही रहता है। साथ में सड़कों की सूरत भी बिगड़ रही है।

जा चुकी है कई जान

-शहर में मौत बनकर दौड़ रहे ट्रैक्टर्स ने एक माह में कई जानें ली हैं।

-पिछले दिनों मंडुवाडीह में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई थी।

-मंडुवाडीह में ही कोचिंग जा रहे छात्र को ट्रैक्टर ने कुचल दिया था।

- चौबेपुर, शिवपुर और रोडवेज कैंट पर भी ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन जानें जा चुकी हैं।

- इसके बाद भी इन पर रोक लगाने की कोई प्लैनिंग नहीं की जा रही है।

सड़कों का हाल बदहाल

-ट्रैक्टर काल बनकर तो दौड़ ही रहे हैं, सड़कों को भी बर्बाद कर रहे हैं।

- बड़े बड़े चक्के, ओवरलोड ट्रैक्टर्स के कारण सड़कें उखड़ रही है।

- जिन इलाकों से ज्यादा ट्रैक्टर गुजर रहे हैं वहां सड़कें धंसने लगी हैं।

- ट्राली अटैच होने के कारण इसका मूवमेंट ट्रैक्टर चालक को भी समझ में नहीं आता और हादसा दर हादसा हो रहा है।

क्यों नहीं हो रहा है कुछ इसके खिलाफ?

ट्रैक्टर्स के कारण हो रहे हादसों और इनके चलते सड़कों की बिगड़ रही हालत को एडीजी लॉ एंड आर्डर ने काफी गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को बनारस आये एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा कि ट्रैक्टर को लेकर अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने डीआईजी को इस दिशा में प्रयास कर कैंपेन चलाने का आदेश दिया है।