-दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में लगी एसीएम की अगुवाई में चौपाल

-चौपाल में आई भारी संख्या में शिकायतें, अधिकतर रही जाम से जुड़ीं

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम है। इससे हर पब्लिक न सिर्फ परेशान है बल्कि दुखी है। यह बात दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में लगी चौपाल में खुल कर सामने आ गई। जब सैकड़ों लोग अपनी परेशानियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे थे। शिकायतों में अधिकतर जाम से जुड़ी थी। अधिकारियों ने शिकायती सुनी और पत्र लेकर निस्तारण का भरोसा दिलाया।

टूटी नाली, गंदगी से जूझ रहा इलाका

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के आदेश के बाद शहर के अलग अलग एरिया में चौपाल लगाई जा रही है। इसी के तहत गुरुवार को दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में चौपाल में अपर नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार पांडेय की अगुवाई में लगाई गई। चौपाल में अधिकतर लोगों ने जाम से जुड़ी शिकायत की। इस पर अपर नगर मजिस्ट्रेट ने गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा टूटी नालियों, झाड़ू न लगने, गंदगी को लेकर लोगों ने शिकायत की। चौपाल के दौरान नगर निगम व जलकल विभाग की पोल खोलते हुए लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की। इलाके के कुछ लोगों में हेरोइन बिकने की भी शिकायत की। मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा बहुत से लोगों ने निजी समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा। इसमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेंशन, कब्जा आदि से जुड़ी रहे। सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक आयोजित चौपाल में जनता की भीड़ रही। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद नरसिंह दास के अलावा जलकल, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। दस जून को नाटी इमली स्थित भरत मिलाप मैदान में चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल में मजिस्ट्रेट के अलावा संबंधित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।