- पिंडरा में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मां और डेढ़ साल की बच्ची की मौत, तीन साल की एक और बच्ची जख्मी

- हादसा या सुसाइड पुलिस कर रही जांच, नहीं हो सकी महिला की शिनाख्त

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अभी तो उसकी जिंदगी की शुरुआत हुई थी। जिंदगी क्या है और इसे कैसे जीते हैं ये तो उसको पता भी नहीं था। लेकिन इससे पहले ही मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया। हृदयविदारक ये घटना पिंडरा के जौनपुर वाराणसी रेलमार्ग पर बुधवार को घटी। इस दौरान एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई जबकि तीन साल की दूसरी बच्ची घायल है। ये हादसा है या फिर सुसाइड इसकी जांच में पुलिस जुटी है। मृत मां बेटी की पहचान भी नहीं हो सकी है।

पुलिस बता रही हादसा

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पिंडरा बाजार से ऑटो से देवराई स्थित रेलवे फाटक पर बुधवार दोपहर एक महिला पहुंची और अपने साथ मौजूद दो बच्चों के लिए बिस्किट खरीदने के बाद वह रतनपुर जाने के लिए रास्ता पूछने लगी। कुछ लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करके शॉर्टकट से पहुंच सकती है। जिसके बाद महिला रेलवे ट्रैक से ही आगे बढ़ी और इस दौरान ट्रेन के आ जाने से मां और दो बच्चियां उसकी चपेट में आ गई। जिसमे मां और एक बच्ची की मौत हो गई जबकि एक बच्ची जख्मी है। वहीं आस-पास के कुछ लोग इसे सुसाइड बता रहे हैं। लोगों का कहना था कि महिला ट्रेन आता देख उसके आगे कूदी। हालांकि पुलिस इसे हादसा बताकर महिला और उसकी मृत बच्ची के अलावा जिंदा बची बेटी की पहचान करने में जुटी है। आस पास के जिलों को तीनों की फोटोज व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई है।