-नॉर्दन रेलवे ने डेली चलाने का लिया डिसीजन

-फरक्का, मरुधर, पंजाब मेल रही कैंसिल

-पैसेंजर्स चाय पानी को तरसे

VARANASI

जबरदस्त कोहरे की आशंका को देखते हुए नॉर्दन रेलवे हेड क्वॉर्टर ने नई दिल्ली से जयनगर के बीच चलने वाली क्ख्भ्म्क्/क्ख्भ्म्ख् स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को कैंसिल रखने का डिसीजन लिया था। लेकिन आसमान साफ रहने से रेलवे ने अपना डिसीजन चेंज कर दिया है। अब चार जनवरी से जयनगर व पांच जनवरी को नई दिल्ली से इस ट्रेन का डेली संचालन करने की हरी झंडी रेलवे बोर्ड ने दे दिया है। इस बार कोहरे का प्रकोप कम होने सहित दिल्ली रूट पर पैसेंजर्स की प्रॉब्लम को देखते हुए ट्रेन को चलाया गया है। वहीं इससे पहले वाराणसी से जम्मूतवी को जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को भी वीक में तीन दिन स्टार्ट कर दिया था।

तीन ट्रेंस रहीं कैंसिल

फरक्का, मरुधर एक्सप्रेस सहित पंजाब मेल बुधवार को कैंसिल रहीं। दूसरी ओर कई ट्रेंस अपने निर्धारित समय से ख्ब् से फ्भ् घंटे लेट से आयी। जिससे ट्रेंस में जर्नी कर रहे पैसेंजर्स पानी-चाय के लिए तरस गए। रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली क्ख्फ्8ख् डाउन पूर्वा एक्सप्रेस फ्ख् घंटे, क्ख्भ्म्ख् डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस फ्0 घंटे, क्फ्ख्ब्0 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस फ्भ् घंटे, नई दिल्ली से पुरी को जाने वाली क्ख्87म् डाउन नीलांचल एक्सप्रेस फ्फ् घंटे, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली क्फ्00म् डाउन पंजाब मेल क्भ् घंटे, क्फ्ख्फ्7 एक्सप्रेस ख्फ् घंटे, जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली क्फ्ख्फ्ख् हिमगिरी एक्सप्रेस क्7 घंटे लेट रही। इसी तरह नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली क्ब्ख्भ्8 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस छह घंटे, क्फ्ब्क्ब् डाउन फरक्का एक्सप्रेस क्8 घंटे लेट से वाराणसी कैंट स्टेशन आयी। इससे पैसेंजर्स को बहुत परेशानी हुई।

बरेली एक्सप्रेस बस लखनऊ तक

वाराणसी से बरेली तक जाने वाली क्ब्ख्फ्भ्/क्ब्ख्फ्म् बरेली एक्सप्रेस पांच व छह जनवरी को वाराणसी से लखनऊ के बीच ही चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर क्ख्फ्फ्ख् डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस पांच जनवरी गुरुवार को जम्मूतवी से अंबाला, नई दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ रूट से वाराणसी आएगी।

जलियावाला बाग जालंधर कैंट तक

टाटा से अमृतसर को जाने वाली अप टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस चार जनवरी से छह फरवरी तक टाटा से जालंधर कैंट के बीच ही चलेगी। जबकि डाउन अमृतसर से टाटा जाने वाली जलियावाला बाग एक्सप्रेस छह जनवरी से आठ फरवरी तक जालंधर कैंट से टाटा के लिए चलेगी।