-नीलांचल समेत नौ ट्रेंस हुई कैंसिल, 27 रहीं लेट

-शीतलहर में पैसेंजर्स को ट्रेंस का इंतजार करना पड़ा भारी

VARANASI

कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते डेली कैंसिल हो रही ट्रेंस अब पैसेंजर्स को रुलाने लगी हैं। कैंट स्टेशन से बुधवार को रवाना होने वाली नीलांचल सहित नौ ट्रेंस को अचानक कैंसिल कर दिए जाने से हजारों पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं ख्7 ट्रेंस अपने शेड्यूल से कई-कई घंटे लेट रहीं।

ये रहीं कैंसिल

कैंट स्टेशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार अपने समय से लेट रहने के चलते ट्रेंस के रैक में कमी आ जाती है। कारण कि सभी ट्रेन बीच रूट में ही फंसी रहती हैं। ऐसे में ट्रेन कैंसिल करना ही एक मात्र विकल्प होता है। रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने क्क् जनवरी को पुरी से नई दिल्ली जाने वाली क्ख्87भ् अप नीलांचल एक्सप्रेस, हावड़ा से इलाहाबाद सिटी के बीच चलने वाली क्ख्फ्फ्फ्/क्ख्फ्फ्ब् अप व डाउन विभूति एक्सप्रेस, मालदा टाउन से दिल्ली जाने वाली क्फ्ब्8फ् अप फरक्का एक्सप्रेस, कोटा से पटना जाने वाली क्फ्ख्ब्0 डाउन कोटा एक्सप्रेस, जम्मूतवी से वाराणसी आने वाली क्ख्ख्फ्8 डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस, क्ब्ख्क्ब् गोण्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से नालंदा जाने वाली क्ख्फ्9ख् श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना से कोटा जाने वाली क्फ्ख्फ्9 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया।

इनका बिगड़ा टाइम टेबल

नेशलन ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के अनुसार जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली क्ख्भ्म्क् स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आठ घंटे, क्ख्फ्क्8 अकाल तख्त एक्सप्रेस क्फ् घंटे, नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली क्ब्ख्भ्8 डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सात घंटे, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली क्फ्00म् डाउन पंजाब मेल, क्फ्ख्फ्7 कोटा एक्सप्रेस ख्फ् घंटे लेट से कैंट स्टेशन पहुंची। नई दिल्ली से पुरी जाने वाली क्ख्87म् डाउन नीलांचल एक्सप्रेस क्ब् घंटे, नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली क्ख्फ्8ख् डाउन पूर्वा एक्सप्रेस आठ घंटे लेट सहित ख्7 ट्रेंस लेट रहीं।