-कैंट से पहुंच गई चौखंडी स्टेशन तक, पैसेंजर्स की सुरक्षा व्यवस्था हुई तार-तार

-चीफ एरिया मैनेजर ने बड़ी चूक पर दिया जांच का ऑर्डर

VARANASI

गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली क्भ्0क्8 अप दादर एक्सप्रेस गुरुवार को बिना गार्ड के कैंट स्टेशन से रवाना हो गयी। ट्रेन वाराणसी से चौखण्डी स्टेशन पहुंच गई। इसी बीच कैंट स्टेशन के डीजल लाबी को इसकी सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को चौखण्डी स्टेशन पर रोक कर गार्ड को भेजा गया। यह ट्रेन ख्भ् मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही। चीफ एरिया मैनेजर रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने इस बड़ी लापरवाही की जांच का आदेश दिया है। इसके लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गयी है।

कंट्रोलर ने दिखायी तत्परता

बताया जाता है कि गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली दादर एक्सप्रेस दोपहर क्ख्.भ्0 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर पहुंची। ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव के बाद दोपहर एक बजे सिग्नल मिलते ही अपने डेस्टिनेशन के लिए चल दी। ट्रेन चौखण्डी स्टेशन पर पहुंची थी कि तभी कैंट स्टेशन के गार्ड लाबी से रेलवे कंट्रोलर को बताया गया कि इस ट्रेन के साथ गार्ड रवाना नहीं हो सका है। ट्रेन को चौखण्डी स्टेशन पर रोका जाय। यह जानकारी स्टेशन मास्टर ने लोको पायलट को दिया। ऑर्डर मिलते ही गार्ड को मौके के लिए कार से रवाना कर दिया गया। तब तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही।