-कई ट्रेंस एक दिन बाद कैंट स्टेशन पहुंची

-ठंड से कांप रहे पैसेंजर्स को

GRP ने दिया कम्बल

VARANASI

ट्रेन नंबर क्फ्ख्फ्9 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस शुक्रवार को कैंसिल रही। वहीं क्ख्फ्भ्म् डाउन अर्चना एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें एक दिन बाद वाराणसी कैंट होकर गन्तव्य स्थान के लिए रवाना हुई। गुरुवार को आधी रात के बाद से ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बैठे पैसेंजर्स ठंड से कुड़कुड़ाते रहे। जीआरपी कैंट के इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सोनकर ने बताया कि बीती रात प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे पैसेंजर्स को ठंड से बचने के लिए कंबल दिया गया।

ये रहीं डिस्टर्ब

रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार क्फ्ख्ब्0 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस फ्0 घंटे, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली क्फ्00म् डाउन पंजाब मेल, जम्मूतवी से राजेन्द्रनगर पटना जाने वाली क्ख्फ्भ्म् डाउन अर्चना एक्सप्रेस,क्ख्फ्ख्8 उपासना एक्सप्रेस ख्0 घंटे लेट से कैंट स्टेशन पर दूसरे दिन आई। इसी क्रम में नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली क्ख्भ्म्ख् डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, क्ख्फ्भ्8 जनसाधारण एक्सप्रेस, क्ख्फ्7ख् एक्सप्रेस, क्फ्क्भ्क् अप सियालदह एक्सप्रेस छह से आठ घंटे लेट रही।