-आज नहीं आएगी शिवगंगा सुपरफास्ट

-शिवगंगा, वरुणा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेंस रहीं कैंसिल

-ट्रेंस कैंसिल होने से पैसेंजर्स हुए परेशान

VARANASI

आसमान में छाए कोहरे व कड़ाके की ठंड ने ट्रेंस के व्हील को जाम कर दिया है। प्रॉपर विजबिलिटी न होने से ट्रेंस आगे ही नहीं बढ़ पा रही हैं। जिसको देखते हुए नॉर्दन रेलवे ने शनिवार को ट्रेन नंबर क्फ्ख्फ्7 पटना-कोटा को कैंसिल कर दिया है। वहीं कई दिनों से लेट चल रही ट्रेन नंबर क्ख्भ्म्क् जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आठ जनवरी को कैंसिल रहेगी। इन दो महत्वपूर्ण ट्रेंस के कैंसिल रहने से पैसेंजर्स की परेशानी कम होने की बजाए बढ़ गयी है। अब इन ट्रेंस में कंफर्म टिकट लिए पैसेंजर्स का पूरा प्लान डिस्टर्ब हो गया है।

चार ट्रेंस नहीं हुई रवाना

मंडुआडीह से संचालित शिवगंगा सुपरफास्ट के लेट से चलने के कारण शुक्रवार को यहां से जाने और शनिवार को नई दिल्ली से आने वाली क्ख्भ्म्0 ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया। वहीं कैंट स्टेशन से संचालित वरुणा एक्सप्रेस सहित चार ट्रेंस शुक्रवार को कैंसिल रहीं। वरुणा एक्सप्रेस रिकार्ड बनाते हुए क्भ् घंटे लेट से वाराणसी कैंट पहुंची। जिसके कारण इस ट्रेन को वाराणसी से कानपुर के लिए नहीं चलाया जा सका। इसके अलावा जम्मूतवी से वाराणसी आने वाली क्ख्ख्फ्8 बेगमपुरा एक्सप्रेस, क्ब्ख्क्ब् गोण्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस और क्ख्भ्फ्8 बापूधाम एक्सप्रेस कैंसिल रही। वहीं अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा को इलाहाबाद सिटी से चलाया गया।

भ्म् ट्रेंस रहीं लेट

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण भ्म् ट्रेंस अपने निर्धारित समय से लेट रहीं। इनमें से कई को एक दिन पहले गुरुवार को ही आना था पर वे छह जनवरी को कैंट स्टेशन होकर गुजरी। इसी तरह जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली क्ख्भ्म्क् अप स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस साढ़े फ्क् घंटे, क्ख्फ्9ख् श्रमजीवी एक्सप्रेस, क्ख्फ्म्9 कुम्भा एक्सप्रेस, क्ख्भ्म्ख् डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस फ्0 घंटे लेट रही। इसी क्रम में क्ख्फ्फ्ख् हिमगिरी एक्सप्रेस क्क्, क्9फ्क्ब् राजेंद्र नगर-इंदौर नौ, क्फ्0भ्0 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस आठ, क्फ्00म् पंजाब मेल छह घंटे, क्ख्क्म्7 दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, क्क्09फ् महानगरी एक्सप्रेस, क्ब्ख्भ्8 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, क्फ्0ब्9 अमृतसर एक्सप्रेस, क्ख्फ्फ्फ् अप विभूति एक्सप्रेस, क्फ्00भ् अप पंजाब मेल, क्फ्0क्0 दून एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही।