-रेलवे टाइम टेबल पटरी पर लाने के लिए कर रहा कवायद

-आज कोटा-पटना रहेगी कैंसिल, नहीं आयी सेनानी, शिवगंगा का बिगड़ा टाइम <-रेलवे टाइम टेबल पटरी पर लाने के लिए कर रहा कवायद

-आज कोटा-पटना रहेगी कैंसिल, नहीं आयी सेनानी, शिवगंगा का बिगड़ा टाइम varanasi@inext.co.in

VARANASI

VARANASI

जबरदस्त कोहरे व हाड़ कंपाती ठंड के चलते कई दिनों से लेट चल रही ट्रेंस को कैंसिल किया जा रहा है। कोटा से पटना वाया वाराणसी कैंट होकर चलने वाली ट्रेन रविवार को कैंसिल कर दिया गया है। इसी तरह शनिवार को नईदिल्ली-जयनगर जाने वाली क्ख्भ्म्ख् को रेलवे ने कैंसिल कर दिया था। वहीं विजबिलिटी प्रॉपर न होने के कारण कई ट्रेंस का शेड्यूल बेपटरी हो गया। जिससे पैसेंजर्स को साल के अंतिम दिन भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बिगड़ा टाइम टेबल

नई दिल्ली से मंडुआडीह आने वाली क्ख्भ्म्0 डाउन शिवगंगा सुपरफास्ट, क्ख्भ्8ख् डाउन नई दिल्ली-मंडुआडीह एक्सप्रेस के क्0 घंटे लेट रहने से टाइम टेबल डिस्टर्ब हो गया। इसी तरह कोटा-पटना एक्सप्रेस, मरुधर, सदभावना एक्सप्रेस, पंजाब मेल, काशी विश्वनाथ एक्स, श्रमजीवी एक्स सहित कई ट्रेन चार से आठ घंटे लेट रही।

ट्रेन नंबर लेट

क्फ्00म् क्0

क्8क्90 9

क्फ्ब्8फ् 8

क्भ्क्भ्9 7

क्ख्फ्9क् 7

क्फ्ब्8ब् 9

क्फ्0क्0 भ्

क्फ्0भ्0 भ्

क्8ख्0क् ब्

दिन में ही छाया सन्नाटा

जबरदस्त ठंड और गलन के चलते साल के अंतिम दिन फ्क् दिसम्बर को दिन में ही प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा छाया रहा। स्टेशन पर स्थित कई ऑफिसेस के कर्मचारी दरवाजे बंद कर हीटर जलाकर काम करते दिखे। वहीं पैसेंजर हॉल, रिजर्वेशन सेंटर व यूटीएस काउंटर हॉल में पैसेंजर्स ठंड से कंपकपाते दिखाई दिए। रेलवे की ओर से यहां कोई बचाव की व्यवस्था नहीं थी।