-16 ट्रेंस का आज नहीं होगा संचालन, रविवार को कैंसिल रहीं दस ट्रेन

VARANASI

फॉग व कड़ाके की ठंड के चलते कैंसिल की गयी ट्रेंस में से क्म् ट्रेंस क्8 जनवरी (सोमवार) को वाराणसी कैंट से रवाना होने सहित यहां से नहीं गुजरेंगी। जबकि रविवार को यहां से रवाना व गुजरने वाली क्0 प्रमुख ट्रेंस कैंसिल रहीं। ट्रेंस कैंसिल रहने से पैसेंजर्स ठंड से कांपते रहे। वहीं शाम होते ही प्लेटफॉर्म के ऑफिसेस के बंद होने से पैसेंजर्स इधर उधर भटकते रहे।

आज ये रहेंगी कैंसल

स्टेशन मास्टर, कैंट कार्यालय के अनुसार वाराणसी से देहरादून जाने वाली क्ब्ख्म्भ्/क्ब्ख्म्म् जनता एक्सप्रेस, क्फ्ख्भ्7/क्फ्ख्भ्8 जनसाधारण एक्सप्रेस, क्फ्क्क्9 अपर इंडिया एक्सप्रेस, क्ख्79क् सिकंदराबाद एक्सप्रेस, क्फ्009 अप हावड़ा से देहरादून को जाने वाली दून एक्सप्रेस, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली क्फ्0भ्0 अमृतसर एक्सप्रेस, जम्मूतवी से सियालदह जाने वाली क्फ्क्भ्ख् सियालदह एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। इसी क्रम में क्फ्फ्07 किसान एक्सप्रेस,क्ब्00म् लिच्छवी एक्सप्रेस, क्ब्ख्फ्म् बरेली एक्सप्रेस, क्भ्क्भ्9 सारनाथ एक्सप्रेस, दादर से गोरखपुर जाने वाली क्भ्0क्7 दादर एक्सप्रेस, क्भ्ख्फ्क् गोदिया एक्सप्रेस और क्फ्ख्फ्8 बापूधाम एक्सप्रेस शामिल हैं।

कैंसिल रहने से पैसेंजर्स हुए परेशान

ट्रेंस की लिस्ट में क्फ्ख्भ्7/क्फ्ख्भ्8 जनसाधारण एक्सप्रेस, क्ब्ख्म्भ्/क्ब्ख्म्म् वाराणसी से देहरादून एक्सप्रेस, क्क्फ्ख्0 अपर इंडिया एक्सप्रेस, क्क्07ख् कामायनी एक्सप्रेस, क्ब्ख्ख्ब् बुध पूर्णिमा एक्सप्रेस, क्भ्क्म्0 सारनाथ एक्सप्रेस और क्भ्क्0फ्/क्भ्क्0ब् गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है।