-लिच्छवी व स्वतंत्रता सेनानी कैंसिल

-डेढ़ दर्जन ट्रेंस की स्पीड कुंद

VARANASI

ट्रेंस की स्पीड पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है। बुधवार को एनईआर ने नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (क्ख्भ्म्ख्) को एक बार फिर कैंसिल कर दिया। इसे फ्ब् घंटे लेट रहने पर ख्7 व ख्9 नवंबर को भी कैंसिल किया गया था। इसके अलावा आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस (क्ब्00म्) का भी संचालन निरस्त किया गया है। हालांकि दोनों ही ट्रेंस को कैंसिल करने के पीछे रैक अनुपलब्धता का हवाला दिया गया है। पीआरओ सीपी चौहान के अनुसार दो दिसंबर को सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का (क्ब्00भ्) का भी संचालन कैंसिल रहेगा।

दूसरे दिन आयी कुंभा व विभूति

लेटलतीफी के ट्रैक पर दौड़ती हरिद्वार- हावड़ा कुंभा एक्सप्रेस (क्ख्फ्70) ख्भ् घंटे लेट रहीं तो हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस (क्ख्फ्फ्फ्) भी बुधवार को दूसरे दिन कैंट रेलवे स्टेशन आई। इन्हें मंगलवार को ही यहां से होते गंतव्य तक जाना था। इस कदर विलंब से आजिज सैकड़ों यात्रियों ने आरक्षण रद करा लिया। वहीं नई दिल्ली से आने वाली लगभग सभी गाडि़यां कोहरे से प्रभावित रहीं। इसमें शिवगंगा व काशी विश्वनाथ आठ घंटे, श्रमजीवी व सद्भावना एक्सप्रेस पांच घंटे तो महामना व मंडुआडीह सुपर फास्ट एक्सप्रेस दो घंटे लेट रहीं। बरेली से आने वाली बरेली एक्सप्रेस क्ब्ख्फ्म् सात घंटे की देरी से कैंट स्टेशन आई। मरुधर एक्सप्रेस (क्ब्8म्ब्), हावड़ा-अमृतसर अप अमृतसर मेल (क्फ्00भ्), डाउन पूर्वा (क्ख्फ्8ख्), अपर इंडिया (क्फ्क्ख्0) और बेगमपुरा एक्सप्रेस (क्ख्ख्फ्8) समेत दर्जन भर ट्रेनें तीन से नौ घंटे तक लेट रहीं।

बसों को लगा दोगुना टाइम

जबरदस्त धुंध के कारण तड़के रवाना हुई बसों को गंतव्य तक पहुंचने में दोगुना समय लग गया। इसमें आजमगढ़, जौनपुर, मऊ समेत अन्य स्टेशनों की बसें शामिल थीं।