- सीएम योगी के आने से पहले महमूरगंज में सड़क बना रहे मजदूरों की लापरवाही से दो बहनों पर पड़ा जलता तारकोल

- राहगीरों ने दोनों को पीट कर पुलिस को सौंपा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले महमूरगंज क्षेत्र में आकाशवाणी के पास सड़क निर्माण में लगे मजदूरों की लापरवाही के कारण शुक्रवार की सुबह कोचिंग जा रही दो बहनों पर गरम तारकोल गिर गया। जिससे दोनों बहनें झुलस गई। इसके बाद राहगीरों ने दो मजदूरों की पिटाई करने के बाद उन्हें भेलूपुर पुलिस को सौंप दिया। लड़कियों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया।

मना करने पर भी नहीं माने

औरंगाबाद निवासी भुक्तभोगी एलीना फातिमा ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूटी से कोचिंग जा रही थी। आकाशवाणी के पास सड़क पर पैचिंग का काम चल रहा था। सड़क पर मजदूरों को काम करता देख हॉर्न बजाया और रुकने के लिए भी कहा। लेकिन मजदूर नहीं माने और काम करते रहे। इसके बाद जैसे ही आगे बढ़ी थी तभी लापरवाही के चलते तारकोल दोनों पर गिर पड़ा जिससे बड़ी बहन का चेहरा और हाथ और छोटी बहन का हाथ और पैर झुलस गया। तारकोल पड़ते ही दोनों लड़कियां जलन से चिल्लाने लगीं। जिसपर राहगीरों ने काम कर रहे मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर एलीना के पिता महशर हुसैन भी वहां पहुंचे। दोनों बेटियों को अस्पताल ले गए। वहीं पिता ने सिगरा थाने में जिम्मेदार मजदूरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दो मजदूरों को हिरासत में ले लिया है। सीएम के आगमन के मद्देनजर यातायात का दबाव होने के बावजूद ठेकेदार बीच सड़क पर काम करा रहा था जिसके चलते घटना हो गई।