-नकल रोकने के लिए अधिकारियों व शिक्षकों की 17 टीमें गठित

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन जिले से एक भी नकलची नहीं पकड़े जा सके। उड़ाका दल के सदस्य इस केंद्र से उस केंद्र तक की दौड़ लगाते रहे लेकिन एक भी नकलची नहीं पकड़े जा सके। वहीं परीक्षार्थियों की माने तो कुछ सेंटर्स पर एक नंबर के क्वेश्चन बोल कर हल करा दिए गए। फ‌र्स्ट व सेकेंड पाली की अलग-अलग परीक्षा के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर 12 टीमें गठित की गई है। इन टीमों में अधिकारी सहित करीब 60 शिक्षक लगाए गए हैं। वहीं मंडल लेवल पर नकल रोकने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल की ओर से पांच टीमें लगाई गई है। इस प्रकार कुल 17 अलग-अलग सचल दस्ते गठित किए गए हैं। इसके अलावा जनपद में सात जोनल मजिस्ट्रेट व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे। हालांकि पहले दिन कई केंद्रों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नहीं पहुंच सके।

हाईस्कूल के ¨हदी-प्रथम प्रश्न पत्र व प्रारंभिक ¨हदी-प्रथम प्रश्न पत्र व इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान-प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा फ‌र्स्ट शिफ्ट में थी। वहीं की इंटरमीडिएट के ¨हदी-प्रथम प्रश्नपत्र व सामान्य ¨हदी-प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा सेकेंड शिफ्ट में थी। डीआईओएस ओपी राय ने सभी सेंटर्स पर शांतिपूर्ण परीक्षा होने का दावा किया है। कहा कि पहले दिन दोनों शिफ्ट में लगभग एक दर्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्लासेज में परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं भी देखी। एक ही क्लास में एक नंबर के प्रश्नों के उत्तर भी परीक्षार्थियों ने अलग-अलग लिखा था। ऐसे में किसी भी सेंटर पर बोल कर नकल कराने का सवाल ही नहीं उठता।