-हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए डिस्ट्रिक्ट में बने पांच सेंटर्स

VARANASI

माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल की परीक्षाएं पहली अप्रैल को व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ख्क् अप्रैल को समाप्त हो रही हैं। एग्जाम के छह दिनों बाद ख्7 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट में पांच मूल्यांकन सेंटर भी बना दिए गए हैं ताकि बोर्ड का आदेश जारी होते ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कराया जा सके। एग्जामा खत्म होते ही उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड ने पांच दिनों के भीतर दूसरे जिलों में भेजने का डिसीजन लिया है।

इस साल जून में रिजल्ट

विधानसभा चुनाव के चलते इस साल बोर्ड की परीक्षाएं एक माह लेट से शुरू हुई हैं। इसका असर एग्जाम के रिजल्ट पर पड़ना तय है। बीते वर्ष हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट क्भ् मई तक डिक्लेयर कर दिया गया था। इस साल जून के फ‌र्स्ट वीक में रिजल्ट डिक्लेयर होने की उम्मीद है।

यहां होगा मूल्यांकन

-राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज

-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज

- महाबोधि इंटर कॉलेज, सारनाथ

-जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज

-प्रभु नारायण राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, रामनगर